JAMUI NEWS : जमुई में नदी किनारे मिलने गए प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, जमकर की पिटाई, फिर जबरन कराई शादी

जमुई में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी जोड़े को शुक्रवार की रात स्थानीय लोगों व परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद कुछ लोगों ने दोनों के साथ मारपीट की और मौके पर ही युवक से युवती की मांग में सिंदूर डलवा दिया।

जमुई में प्रेमी जोड़े को लोगों ने पकड़ा और जबरन दोनों की शादी करा दी।

JAMUI : जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना गांव स्थित नदी किनारे प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी जोड़े को शुक्रवार की रात 10 बजे के करीब स्थानीय व परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद कुछ लोगों ने दोनों के साथ मारपीट की और मौके पर ही युवक से युवती की मांग में सिंदूर डलवा दिया। 

इतना ही नहीं बल्कि पूरी घटना का वहां मौजूद कुछ लोगो  द्वारा मोबाइल में वीडियो बना लिया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक और युवती को नदी किनारे स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ लिया गया और उसकी पिटाई भी की जा रही है। साथ ही युवती की मांग में सिंदूर डलवा दिया गया। 

इधर मामले की जानकारी के बाद मलयपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि युवक खैरा थाना क्षेत्र के मांगो बंदर गांव निवासी शंभू ठाकुर का पुत्र रंजन ठाकुर है। जबकि युवती की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के विनोद ठाकुर की पुत्री रितु कुमारी के रूप में की गई।

जमुई से सुमित की रिपोर्ट

Editor's Picks