Katihar Crime News - महज पांच सौ रूपए के लिए हुई थी हत्या , महिला मित्र के घर से आने के दौरान हो गया था बड़ा कांड
Katihar Crime News - कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी गांव में 11 नवंबर को वासुदेव मंडल हत्या कर दी गई थी।पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महज 500 रूपए के लिए अपराधियों ने वासुदेव मंडल की हत्या कर दी थी ।
Katihar Crime News - कटिहार मे महज पांच सौ रुपये की लूट के विरोध करने पर एक बालक ने एक नाबालिग के साथ मिल कर एक अंधेर उम्र कि व्यक्ति को मौत की घाट उतार दिया । मामला 11 नवंबर की है । आजमनगर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी गांव के वासुदेव मंडल हत्याकांड हत्या कर दी गई थी । इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने कहां कि 19 साल के एक बालक और एक नाबालिग ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है । पुलिस ने इस मामले में गुप्त सुचना के आधार पर बालक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि माइनर को लेकर जुवेनाइल कोर्ट के निर्णय के आधार पर अलग प्रक्रिया अपनाया जा रहा है।
घटना की खुलासा करते हुए एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि 11 नवंबर को आजमनगर थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी गांव के रहने वाले वासुदेव मंडल अपने घर से कुछ काम के लिए बाहर निकाला था । पहले देर रात तक और फिर सुबह तक वासुदेव मंडल घर नहीं लौटने पर उनके परिजन ने खोजबीन करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दिया । 14 नवंबर को वासुदेव मंडल का शव एक तालाब में मिला । इस मामले को लेकर पुलिस जब अपने सोर्सेज के आधार पर इस हत्या कांड पर तफ्तीश कर रही थी तब पता चला 11 नवंबर को वासुदेव मंडल अपने महिला मित्र पिंकी देवी के घर पर गया हुआ था । वहीं पर खाना खाकर वह बगल में ही नाच गाना देखने चला गया था । जहां से लौटने के दौरान सुनसान इलाके में पाकर गांव के ही विष्णु ऋषि एक और नाबालिक के साथ मिलकर वासुदेव मंडल से लूटपाट शुरू कर दिया और पांच सौ रुपया लूटने के दौरान वासुदेव द्वारा विरोध करने पर हाथ मे पहने हुए कड़ा ,लाठी डंडा से मारकर वासुदेव की हत्या करते हुए उसके शव को नदी में फेंक दिया था ।
फिलहाल पुलिस इस मामले का खुलासा करते हुए विष्णु ऋषि को गिरफ्तार कर लिया है ।जबकि एक नाबालिक पर जुवेनाइल कोर्ट के निर्देश पर निर्णय लिए जाने की बात कहां जा रहा है । पुलिस के माने तो पूरा मामला महज पांच सौ रुपया लूट को लेकर है जिसे पुलिस ने सुलझा लिया है।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट