Khagaria News - खगड़िया में आरपीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

Khagaria News - खगड़िया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर एक संदिगध व्यक्ति से जांच के क्रम में भारी मात्रा में स्मैक बगामद की है। पुलिस ने उसके बैग से 2kg 77 gram स्मैक बरामद किया गया। उक्त युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा पश्चिम जिले के सोना हलद

भारी मात्रा में स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
भारी मात्रा में स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार- फोटो : अमित कुमार

KHAGARIA : जिले में आरपीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल आरपीएफ निरीक्षक ज्ञानेश कुमार के निर्देश पर उपनिरीक्षक बबली कुमारी, आरक्षी अविनाश कुमार, आरक्षी चंदन कुमार मानसी स्टेशन पर गस्ती व निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 3 पर एक व्यक्ति काला रंग के बैग के साथ संदिगध अवस्था मे घूम रहा था। 

पुलिस को देखते ही भागने लगा

 पुलिस को देखते ही उक्त व्यक्ति भागने लगा। जिससे उसे पुलिस ने अपने गिरफ्त में लेकर छानबीन शुरू किया तो उसके बैग से 2kg 77 gram स्मैक बरामद किया गया। उक्त युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा पश्चिम जिले के सोना हलदर के रूप में हुई है। 

मामला एनडीपीएस का  है

चुकी यह मामला एनडीपीएस एक्ट का बनता है। इसके मद्देनजर मॉनसी अंचलाधिकारी को खबर किया गया। लेकिन अंचलाधिकारी का प्रभार मानसी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार की उपस्थिति में बैग को खोला गया। जिसमें 2kg 717 gm स्मैक 15 छोटे छोटे पैकेटों के रूप में पाया गया। अब तस्कर सोना हलधर को रेल पुलिस कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है।

खगड़िया से अमित कुमार की रिपोर्ट


Editor's Picks