Bihar Crime - खगड़िया में आरपीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, करीब ढ़ाई करोड़ के स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा
खगड़िया रेल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मानसी रेलवे स्टेशन पर 2.7 किलोग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
Bihar Crime: खगड़िया रेल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मानसी रेलवे स्टेशन पर 2.7 किलोग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, RPF निरीक्षक ज्ञानेश कुमार के निर्देशन में उपनिरीक्षक बबली कुमारी और आरक्षी अविनाश कुमार तथा चंदन कुमार मानसी स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक व्यक्ति काले रंग के बैग लेकर संदिग्ध हालत में घूम रहा था। पुलिस को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।2 करोड़ 70 लाख के स्मैक के साथ तस्कर को खगड़िया रेल पुलिस ने पकड़ाहै ।
तलाशी लेने पर उसके बैग से 2 किलो 77 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सोना हलदर (30 वर्ष), निवासी नागविमल दास कॉलोनी, मालदा, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।
यह मामला NDPS एक्ट के तहत आता है। मानसी अंचलाधिकारी की उपस्थिति में और प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार के समक्ष बैग को खोला गया, जिसमें स्मैक 15 छोटे-छोटे पैकेटों में बरामद हुआ।
फिलहाल, रेल पुलिस तस्कर सोना हलदर से पूछताछ कर रही है।