KHAGARIA POLICE - विवादित जमीन पर हो रहे मकान निर्माण कार्य को रोकने गई पुलिस को दबंगों ने खदेड़ा, थानाध्यक्ष बोले - दोषियों पर होगी कार्रवाई

KHAGARIA POLICE - विवादित जमीन पर हो रहे मकान निर्माण कार्य को रोकने गई पुलिस को दबंगों ने खदेड़ा, थानाध्यक्ष बोले - दोषियों पर होगी कार्रवाई
पुलिस पर किया पथराव- फोटो : अमित कुमार

KHAGARIA :- विवादित जमीन पर हो रहे मकान निर्माण कार्य को रोकने के कंजरी पहुंची पुलिस पर दबंगों ने पथराव कर भागने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि इस पथराव में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। वहीं मामले में बेलदौर थानाध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।  

बताते चलें कि कंजरी गाँव निवासी ललन यादव एवं अनिल शर्मा के बीच जमीन विवाद चल रहा था, विवादित जमीन पर अनिल शर्मा फर्जी कागजात बनाकर अपने मकान का ढलाई कार्य मंगलवार को कर रहे थे। इसी दौरान वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बेलदौर थाना के अपर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार राजन अपने दल बल के साथ विवादित जमीन पर हो रहे मकान निर्माण कार्य को रोकने के लिए पहुंचे। इसी दौरान अनिल शर्मा के परिजनों के द्वारा पुलिस से नोक झोक होने लगी, नोक झोक होने के दौरान अनिल शर्मा के परिजन के साथ-साथ रिश्तेदारों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।   

मालूम हो कि बेलदौर पुलिस अनिल शर्मा के लिखित आवेदन पर बीते 6 नम्बर 2024 को 144 कर दिया था ।फिर भी अनिल शर्मा अपने दबंगता के बल पर अपने मकान का ढलाई कार्य कर प्रगति पर रहा। बातचीत  में बेलदौर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर परशुराम सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, मामले को जांच पड़ताल कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट - अमित कुुमार

Editor's Picks