Lawrence Bishnoi : पप्पू यादव को हत्या की धमकी देने वाला लॉरेंस बिश्नोई बुरा फंसा ! गैंगस्टर ने बना दिया मर्डर का प्लान ... बड़ा खुलासा
जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को ही खत्म करने की प्लानिंग का खुलासा हुआ है. पिछले दिनों बाबा सिद्दीकी की हत्या और फिर फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया था.
Lawrence Bishnoi : लोकसभा सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी देने के कथित आरोपों में घिरे लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक बड़ा दावा किया गया है. जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को ही खत्म करने की प्लानिंग का खुलासा हुआ है. पिछले दिनों बाबा सिद्दीकी की हत्या और फिर फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया था. इस बीच बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दी तो बिश्नोई के गुर्गों ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दे दी. इस बीच दिल्ली पुलिस के एक खुलासे से हड़कंप मच गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुग्राम के भोंडसी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी ने लॉरेंस बिश्नोई की हत्या की प्लानिंग की है. इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई. यह खुलासा दिल्ली में एक शूटआउट के बाद पकड़े गए शूटर्स ने किया है. पुलिस पूछताछ ने शूटर्स से पूछताछ में जो बातें जानी उससे उसके भी होश उड़ गये. दरअसल 26 अक्टूबर को दिल्ली के रानी बाग़ में एक कारोबारी पर हुए फायरिंग के बाद पुलिस ने बंबीहा गैंग के दो शूटर्स को गिरफ्तार किया. उसने ही पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है.
बताया जा रहा है की दोनों शूटर्स कौशल चौधरी गैंग का सदस्य है. कौशल चौधरी की अदावत लॉरेंस बिश्नोई से चलती है. इसलिए अपने सबसे बड़े दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई को निपटाने के लिए कौशल चौधरी ने प्लान किया है. कौशल चौधरी खुद भले जेल में बंद हो लेकिन उसका एक गुर्गा पवन शौक़ीन अमेरिका में है. पवन के बारे में कहा गया है की वह अमेरीका में रहकर ही दिल्ली के कारोबारियों से वसूली करवाता है. दिल्ली पुलिस ने जिन दो शूटरों को पकड़ा है उन्होंने जिस व्यवसायी को धमकी दी थी उससे 15 करोड़ रूपये मांगे गये थे.
कौन है कौशल चौधरी
कौशल चौधरी देश के कुछ बड़े कुख्यात बदमाशों में एक है. उसे वर्ष 2019 में थाइलैंड में गिरफ्तार किया गया था. गुरुग्राम के कौशल चौधरी की अदावत लॉरेंस बिश्नोई से चलती है. उसके खिलाफ कई मामले भी दर्ज है और पिछले कुछ वर्षों से वह गुरुग्राम के भोंडसी जेल में है. वहीं लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात के साबरमती जेल में रखा गया है. लॉरेंस बिश्नोई का नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आया था. उसके बाद कौशल चौधरी ने अपने एक सोशल मिडिया पोस्ट में कहा था कि वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेगा.
वहीं पिछले कुछ समय के दौरान पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या, फिर सलमान खान को हत्या की धमकी देना और अब पप्पू यादव को धमकाने के मामले के बाद दिल्ली पुलिस के खुलासे ने हैरान कर दिया है. इसमें कौशल चौधरी द्वारा लॉरेंस बिश्नोई को ठिकाने लगाने की बातें सामने आई हैं.