Liquor found in files - ऑफिस के फाइलों के बीच छिपाकर कर रहे शराब की तस्करी, धंधेबाजों की नई तरकीब से पुलिस भी हैरान
Liquor found in files - ऑफिस फाइल को बीच से काट कर उसमें शराब के टेट्रा पैक को भर तस्करी किया जा रही है। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से फाइलों में छिपाकर रखे गए 152 लीटर शराब जब्त किया है।
MUNGER - मुंबिहार में शराब बंदी के बाद शराब तस्कर शराब तस्करी को ले तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है। ताजा मामला में तस्करों के द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए एक अजूबा तरीका अपनाया । तस्करों के द्वारा ऑफिस फाइल के बीच वाले भाग को काट कर उसमें विदेशी शराब के टेट्रा पैक को सेट कर तस्करी किया जा रहा था।
गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बजार थाना पुलिस ने लल्लू पोखर पेट्रोल पम्प के पास एक व्यक्ति मो इरफान की तालाशी ली गयी तो कई थैलों में ऑफिस फाइल थे जब पुलिस ने उन फाइलों को निकाला तो वह भी उस समय दंग रह गई जब उन फाइलों को बीच से काट उसमें शराब का टेट्रा पैक सेट किया हुआ था।
जब पुलिस ने गिनती की तो 152 लीटर विदेशी शराब टेट्रा पैकेट जब्त किया गया। इस मामले में मुंगेर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि ऑफिस फाइल के बीच को काट कर उसमें शराब तस्करी की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बाजार थाना की पुलिस लल्लू पोखर पेट्रोल पंप के पास से 152 लीटर टेट्रा पैक के साथ एक व्यक्ति मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया वह पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट - मो. इम्तियाज खान