Bihar News: दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की खुदकुशी

दहेज के लालची ससुराल वालों ने अपनी बेटी की शादी के लिए विवाहिता के माता-पिता से पांच लाख रुपए लिए और विवाहिता के सभी आभूषण भी छीन लिए। विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे।

Married woman sacrificed for dowry
दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता- फोटो : Reporter

Bihar News:  वैशाली के महानार थाना क्षेत्र के फटिकवारा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में, दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और मृतका के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतका नीतू कुमारी (28), बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी पिछले साल 2016 में महनार थाना क्षेत्र के फटिकवारा गांव निवासी राजेश कुमार सिंह से हुई थी। शादी के समय, नीतू के मायके वालों से पांच लाख रुपये दहेज के रूप में लिए गए थे और उसके सारे जेवरात भी ससुराल वालों ने हड़प लिए थे।

नीतू को जब पता चला कि उसके गहनों का इस्तेमाल ससुराल वाले किसी और की शादी में करने वाले हैं, तो उसने अपने गहने वापस मांगे। इस मांग पर ससुराल वालों ने नीतू के साथ मारपीट शुरू कर दी। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर नीतू अक्सर अपने मायके जाकर शिकायत करती थी। गांव के लोगों ने भी इस मामले को सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

महानार थानाध्यक्ष विश्व रंजन सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। उन्होंने कहा कि मृतका के परिजनों का लिखित आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

Editor's Picks