BIHAR CRIME - पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या , मौके से ससुराल वाले हुए फरार

BIHAR CRIME - पति की अवैध संबंधों का विरोध करने की कीमत विवाहिता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बताया गया कि पति का गांव की एक महिला से नाजायज संबंध था, जिसके बारे में विवाहिता को पता चल गया था।

BIHAR CRIME -  पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या , मौके से ससुराल वाले हुए फरार
अवैध संबंधों का विरोध करने पर की हत्या- फोटो : PRANAY RAJ

NALANDA - हिलसा थाना इलाके के कौड़ियाबीघा गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर पति और ससुराल के परिवार वालों महिला की गला दबाकर हत्या कर दी ।  मृतका अखिलेश यादव की पत्नी ममता देवी है ।

थरथरी थाना इलाके के नरारी गांव निवासी मृतका के भाई का आरोप है कि उसके बहनोई का गांव की एक महिला से अवैध संबंध चल रहा था। कुछ महीने पहले उसकी बहन ने दोनों को एक साथ देख लिया था । इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। अपनी हरकत पर पर्दा डालने के लिए अक्सर उसके साथ मारपीट प्रताड़ित किया करता था। 

रविवार को भी उस महिला से बात करते देख लेने पर दोनों में विवाद हुआ पति मारपीट करने के बाद घर से चला गया । कुछ देर बाद आने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया ताकि हत्या आत्महत्या प्रतीत हो । हालांकि गांव में चर्चा है कि पति से विवाद के बाद महिला ने खुद फांसी लगा ली है ।

थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि महिला की मौत की सूचना पर पुलिस गांव गई थी।  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दी गई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा ।

Editor's Picks