BIHAR CRIME - गांव की लड़की से मिलना जुलना मैट्रिक के छात्र को पड़ा भारी, पेड़ से लटका मिला शव

BIHAR CRIME - अगले साल होनेवाले बिहार मैट्रिक बोर्ड की तैयारी कर रहे छात्र का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। हालांकि परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है और उसके बाद उसे पेड़ से लटका दिया गया है।

BIHAR CRIME - गांव की लड़की से मिलना जुलना मैट्रिक के छात्र को पड़ा भारी, पेड़ से लटका मिला शव
पेड़ से लटका मिला प्रेमी का शव- फोटो : अमन सिन्हा

NAWADA - जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के बेलड गांव में मंगलवार को किशोर का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है।  शव की पहचान बेलड ग्रामीण सदन रविदास के 17 वर्षीय पुत्र दीपु रविदास के रूप में की गई है। घटना की सूचना पाकर काशीचक थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। 

भाई ने कबूल की प्रेम प्रसंग की बात

मृतक के भाई के द्वारा आरोप लगाया गया है कि मेरे भाई का किसी ने हत्या कर दी है  और फिर पेड़ में फांसी के फंदे में लटका दिया है। पता चला है कि मेरा मृतक भाई गांव के ही किसी एक लड़की से प्रेम मोहब्बत करता था और उससे मिलना जुलना भी था। पुलिस को एक मोबाइल मिला है। जिसमें सबूत भी पुलिस को बरामद हुआ है। हमें पूरा आशंका है कि मेरे भाई का किसी ने प्रेम प्रसंग में हत्या कर दिया है। 

मैट्रिक की देनेवाला था परीक्षा

पिता सदन रविदास के आवेदन पर  अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया। मृतक की भाई ने कहा कि मेरा भाई पढ़ने में काफी बेहतर था और इस बार मैट्रिक का एग्जाम देता और इसी की तैयारी भी कर रहा था। लेकिन प्रेम प्रसंग में आशंका है कि मेरी भाई का हत्या किया गया है। पुलिस इस मामला की अगर विशेष जांच करेगी तो हत्या करने वाले लोगों को भी पुलिस पकड़ लेगी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पंचायत सरकार भवन से पूरव आम के पेड़ पर शव लटका था। लड़का के फुलपैंट से मोबाइल बरामद किया गया है और आगे की जांच पुलिस कर रही है। 

Editor's Picks