Motihari News - मोतिहारी पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे पर फेरा पानी, घटना को अंजाम देने से पहले चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिंदा कारतूस किया बरामद

Motihari News - बड़ी घटना को अंजाम देने फार्च्यूनर गाड़ी से पहुचे चार अपराधियो को हथियार के साथ पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी पटना व बेगूसराय जिला के बताये जा रहे है।

 हथियार और जिंदा कारतूस किया बरामद

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस ने अपराधियो के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। बड़ी घटना को अंजाम देने फार्च्यूनर गाड़ी से पहुचे चार अपराधियो को हथियार के साथ पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी पटना व बेगूसराय जिला के बताये जा रहे है। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। गुप्त सूचना पर एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम ने यह कार्रवाई किया है। सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने ढाका गांधी चौक के पास कार्रवाई किया है। 

 एक देशी पिस्टल, 07 जिंदा कारतूस, बरामद 

बता दें की मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए है। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। एसआईटी ने सूचना सत्यापन के उपरांत सघन वाहन जांच कर फार्च्यूनर गाड़ी पर बैठे चार लोगों का जांच किया। जांच में एक देशी पिस्टल, 07 जिंदा कारतूस, 04 मोबाइल व 14 हज़ार रुपया नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियो की पहचान बेगूसराय जिला के मंझौल के नितेश कुमार,पटना जिला के ए जी कालोनी के अजय कुमार ,राजीवनगर के शिवम कुमार व पाकुड़ जिला के शुभम चौबे उर्फ नयन कुमार के रूप में किया गया। गिरफ्तार अपराधियो से पुलिस पूछताछ में जुटी है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Editor's Picks