Munger Crime News -रातों रात करोड़पति बनने का सपना देखने वाले हो गए खाकपति,लोगों के करोड़ो रूपए चपट करने के बाद सीएमडी हुए फरार
Munger Crime News - रातों रात करोड़पति बनाने का सपना दिखान वाली कंपनी जॉलीवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया ।
Munger Crime News - रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखा जॉलीवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने लोगों के गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपया ले हुआ फरार । मुंगेर जमालपुर ही नहीं आसपास के कई जिला के सैकड़ो इस कंपनी में करोड़ों रुपए लगाए थे । कंपनी के द्वारा शुरुआती दौर में कुछ लोगों उसके निवेश पर अच्छा खासा मुनाफा लौटाया भी गया पर अधिकांश लोगों का सपना उसे समय टूट गया जब कंपनी के सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव अपने पूरे परिवार के साथ घर मकान दुकान फ्लैट में ताला मार कर फरार हो गए।
ऑफिस में ताला लटका देखा जब कंपनी में रुपए लगाने वाले लोग की चहल कदमी बढ़ने लगी और चर्चा सुनने को मिला कि कंपनी के सीएमडी फरार हो गए तो संख्याओं की संख्या में लोग कंपनी के ऑफिस से लेकर घर मकान दुकान पहुंच गए। जहां हर जगह ताला देख कंपनी में अपनी मेहनत का रुपए लगाकर रातों-रात अमीर बनने का ख्वाब रखने वाले मोहम्मद तालिब सहित 82 लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन आदर्श थाना में देते हुए करोड़ों रुपए के ठगी करने का मामला उजागर हुआ। लोगों के द्वारा आवेदन बाद जमालपुर पुलिस ने कंपनी के सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव के ऑपरेटर नयागांव निवासी धीरज कुमार को हिरासत में लिया है।
जबकि सीएमडी के एक परिचित राजा कुमार को आक्रोशित लोगों ने जमकर पिटाई कर दी । पुलिस मामले की जांच में जुटते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है। इस मामले में पीड़ित तालिब ने बताया कि वह और उसके रिश्तेदारों के द्वारा इस कंपनी में लगभग 50 लाख इन्वेस्ट किए थे । कंपनी कुछ दिनों तक मुनाफा भी दिया पर उसके बाद वह पैसे लेकर फरार हो गया ।
मुगेंर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट