Bihar News : नालंदा में ड्यूटी से लौट रहे मुंशी को मारपीट कर किया जख्मी, जबरन मंदिर में कराई शादी, पीड़ित ने थाने में दर्ज करायी शिकायत

Bihar News : बिहारशरीफ में काम करनेवाले एक मुंशी को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया. इसके बाद मंदिर में उसकी शादी करा दी. पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है...पढ़िए आगे

Bihar News : नालंदा में ड्यूटी से लौट रहे मुंशी को मारपीट कर किया जख्मी, जबरन मंदिर में कराई शादी, पीड़ित ने थाने में दर्ज करायी शिकायत
युवक की जबरन करायी शादी - फोटो : RAJ

NALANDA : नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के जगतनंदनपुर गांव में एक युवक का जबरन शादी कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक बिहारशरीफ कोर्ट में निजी मुंशी के रूप में काम करता है। 

बताया जा रहा है कि वह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। तभी रहुई थाना क्षेत्र के भंडारी मोड़ के पास कुछ लोगों ने उसे बंधक बना लिया और जबरन जगतनंदनपुर गांव ले गए। वहां युवक के साथ मारपीट की गई और दबाव डालकर उसकी जबरन शादी करा दी गई। 

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित युवक के पिता सुरेंद्र यादव, जो हवनपुरा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने रहुई थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में लिया और इलाज के लिए रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। 

हालाँकि डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना के संबंध में थाना में पदस्थापित ललन कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। लड़का की तरफ से थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks