Muzaffarpur Crime News - मुजफ्फरपुर में सरेशाम दो थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, इलाके में दहशत
Muzaffarpur Crime News - मुजफ्फरपुर पुलिस एक तरफ जिले में सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करती है।वहीं दूसरी तरफ बेखौफ बदमाशों का तांडव जारी है। इसी कड़ी में अपराधियों ने सरेशाम दो युवकों को गोली मारी दी।
Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर में शाम होते होते एक बार फिर गोलियों की आवाज सुनाई दी। एक बार फिर अपराधियों ने एक युवक के मुंह में तो दूसरे थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को दो गोली मारी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मचा है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि पहली घटना मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के गुलाबपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 1 के हिम्मत पट्टी गांव निवासी लालबाबू पासवान के 30 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार को अपराधियों ने मुंह में गोली मार कर जख्मी कर दिया है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति मच गई।
आनन फानन में परिजनों ने घायल को इलाज के लिए साहेबगंज के पीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भेजा गया है। वही सूत्रों की माने तो शराब माफिया द्वारा साहेबगंज थाना क्षेत्र के हिम्मत पट्टी स्कूल के पीछे मंदिर के पास युवक को गोली मारी गई है।
वहीं मामले की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी गोली चलने का क्या कुछ कारण है। इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है तो वहीं दूसरी घटना सरैया थाना क्षेत्र के अंबारा गांव का है। जहाँ आपस में विवाद में पड़ोस के ही युवक द्वारा अखिलेश कुमार को दो गोली मारी गई। जिसके बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए ईलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां युवक का हालत गंभीर बनी हुई है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट