Muzaffarpur Crime News -चोरों ने बिहार पुलिस के सिपाही के घर को बनाया निशाना , 5 लाख कैश सहित 20 लाख के गहने और अन्य कीमती सामान उड़ा ले गये
Muzaffarpur Crime News - मुजफ्फरपुर में बखौफ चोरों ने बिहार पुलिस के सिपाही के घर को निशाना बनाया हैं। चोरों ने पुलिस के सिपाही के घर में रखे 5 लाख कैश सहित 20 लाख के गहने और अन्य कीमती सामान उड़ा ले गये।
Muzaffarpur Crime News - ठंड के दस्तक देने के साथ ही मुजफ्फरपुर में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है।शहर में चोरों द्वारा घरों के ताले तोड़कर लाखों की संपत्ति समेट ले जा रहे हैं। अब आम लोग तो दूर की बात है चोरो ने इस बार बिहार पुलिस के जवान के घर को निशाना बनाते हुए करीबन 25 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
पूरा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की स्थित अतरदह आंनद नगर का है। जहां रविवार की रात चोरों ने बिहार पुलिस के सिपाही मनीष कुमार सिंह के बंद घर को निशाना बनाते हुए तकरीबन 5 लाख कैश समेत करीबन 20 लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। मनीष के ससुर का मृत्यु हो जाने के कारण वे पूरे परिवार के साथ अपने घर को बंद कर सकरा स्थित गांव के गए हुए थे। सुबह पड़ोसी के द्वारा सूचना दिया गया कि उनके गेट का ताला टुटा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही वह दौड़े दौड़े अपने गांव से शहर स्थित अपने आवास पहुंचे।
घर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। जिसके बाद परिवार वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने पूरी घटनास्थल की जांच की। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी से चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है.
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट