SSC Revised Calendar 2025-26: देश के लाखों प्रतियोगी छात्रों को मिला रोडमैप! SSC ने एग्जाम डेट किया बदलाव, जानिए नई परीक्षायों की तारीख और नोटिफिकेशन शेड्यूल
SSC Revised Calendar 2025-26: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025-26 के लिए संशोधित भर्ती कैलेंडर जारी किया है। जानें सीजीएल, सीएचएसएल, एमटीएस, दिल्ली पुलिस सहित सभी बड़ी परीक्षाओं की तिथि और आवेदन की डेडलाइन।

SSC Revised Calendar 2025-26: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025-26 के लिए संशोधित भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें देशभर के लाखों प्रतियोगी छात्रों को राहत और तैयारी का स्पष्ट रोडमैप मिला है। नई जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध है। इस संशोधित कैलेंडर में CGL, CHSL, MTS, JE, Delhi Police SI, GD कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, ट्रांसलेटर सहित सभी प्रमुख भर्तियों की तारीखें और अधिसूचना रिलीज डेट शामिल हैं।
क्या है SSC का नया भर्ती शेड्यूल?
SSC ने 2025-26 सत्र के लिए स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D, CGL, CHSL, Delhi Police, Junior Engineer, MTS और हवलदार सहित कई अहम भर्ती परीक्षाओं का नया टाइमटेबल जारी किया है। यह अपडेट उम्मीदवारों को अपनी तैयारी रणनीति निर्धारित करने में मदद करेगा।
SSC 2025-26 भर्ती परीक्षा शेड्यूल
भर्ती परीक्षा का नाम आवेदन की तिथि परीक्षा तिथि
JSA/LDC ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता – 8 जून 2025
SSA/UDC ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतियोगिता – 8 जून 2025
ASO ग्रेड लिमिटेड परीक्षा 2022-24 – 8 जून 2025
SSC Selection Post Phase-XIII 2 – 23 जून 24 जुलाई – 4 अगस्त
स्टेनोग्राफर ग्रेड C/D 5 – 26 जून 6 – 11 अगस्त
हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 5 – 26 जून 12 अगस्त
SSC CGL 9 जून – 4 जुलाई 13 – 30 अगस्त
Delhi Police SI 16 जून – 7 जुलाई 1 – 6 सितंबर
SSC CHSL 23 जून – 18 जुलाई 8 – 18 सितंबर
MTS/हवलदार भर्ती 26 जून – 24 जुलाई 20 सितंबर – 24 अक्तूबर
SSC JE (Civ/Mech/Elec) 30 जून – 21 जुलाई 27 – 31 अक्तूबर
Delhi Police कांस्टेबल (ड्राइवर पुरुष) जुलाई – सितंबर नवंबर – दिसंबर
Delhi Police हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) जुलाई – सितंबर नवंबर – दिसंबर
Delhi Police एग्जीक्यूटिव जुलाई – सितंबर नवंबर – दिसंबर
स्टेनोग्राफर ग्रेड C विभागीय परीक्षा जुलाई – सितंबर नवंबर – फरवरी 2026
GD कांस्टेबल भर्ती अक्टूबर – नवंबर जनवरी – फरवरी 2026
JSA/LDC लिमिटेड परीक्षा जनवरी – फरवरी 2026 मार्च 2026
SSA/UDC लिमिटेड परीक्षा जनवरी – फरवरी 2026 मार्च 2026
ASO ग्रेड लिमिटेड परीक्षा जनवरी – फरवरी 2026 मार्च 2026
उम्मीदवारों के लिए ज़रूरी बातें
उम्मीदवारों को ssc.gov.in पर जाकर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहना चाहिए।
नोटिफिकेशन की तारीख और आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार तैयारी योजना बनाएं।
जिन भर्तियों में विभागीय प्रतियोगिता है, उसके लिए केवल संबंधित विभाग के कर्मचारी ही पात्र होंगे।
परीक्षा की तिथि संभावित है, एसएससी द्वारा आगे संशोधन की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।