Muzaffarpur News - फेसबुक पर प्यार,दूसरी प्रेमिका की एंट्री,बज गई धोखा की घंटी,ब्लैकेकमेल का खेल,अब जायेंगे जेल...
Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर के एक युवती को फेसबुक मैसेंजर पर सीतामढ़ी जिले के परिहार का रहने वाले एक युवक महावीर कुमार निषाद से प्यार हो गया। लेकिन युवती को इस बात की भनक लग गई । अब उसके प्यार में पागल प्रेमी अलग अलग नाम से फेसबुक आईडी बनाकर उस
Muzaffarpur - कहते है न कुछ होश नहीं रहता कुछ ख्याल नहीं रहता। इंसान मोहब्बत में इंसान नहीं रहता। वर्षो से यह कहावत प्रचलित है कि प्यार अंधा होता है। जी हां यह बगैर कुछ देखे कहां फिसल जाए। खुद करने वाले को यह पता नहीं होता। चुकिं दुनिया के सबसे खतरनाक नशे में एक मोहब्बत की नशा का खुमार उसके दिल से होते हुए सर पर चढ़ कर नाचता है। यह न उम्र का ख्याल रखता हैं न मजहब का न जाति का। यह जब होता है तो इंसान की सबसे बेशकीमती चीज जिसे नींद कहते है वो नमक हरामी पर उतर जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ मुजफ्फरपुर में।
जहां की एक युवती को फेसबुक मैसेंजर पर सीतामढ़ी जिले के परिहार का रहने वाले एक युवक महावीर कुमार निषाद से प्यार हो गया। फिर दोनों में जब नजदीकिया धीरे –धीरे बढ़ने लगी। तब दोनों एक दूसरे को अपना मोबाइल नंबर दे दिए। इसके बाद दोनों के बीच प्रेमालाप शुरू होता है और घंटो तक चलते रहता है। दोनों की मोहब्बत की रेलगाड़ी विश्वास की पटरी पर चलती रहती है। लेकिन कहते है न कहां वो इश्क ही क्या जिसमें वगावत न हो। ठीक ऐसा ही हुआ जब कुछ दिनों बाद ही युवती को यह पता चलता है कि उसका प्यार किसी और युवती से भी बात करता है। जिसके बाद प्यार में जो प्यार के सपने युवती ने देखी थी वह धरी की धरी रह गई।
सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमेल करने का लगया आरोप
इस बात की भनक लगते ही युवती अपने आपको उस प्यार के रास्ते से हट जाने की सोच अपने प्रेमी से दूरी बनाने लगी। लेकिन इस बात की भनक युवती के प्रेमी को चल गई। प्रेमी किसी हाल में अपने प्यार को खोना नहीं चाहता था। जिसको लेकर अब प्यार में पागल प्रेमी अपने पुराने प्रेमिका को सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैक मेल कर अपने करीब एक बार फ़िर लाने की कोशिश में जुटा रहा। लेकिन अब प्रेमिका इस बात को लेकर राजी नहीं है। जिसके बाद अब युवक अलग अलग नाम से फेसबुक आईडी बनाकर उस पर युवती का मोबाइल नंबर डाल दें रहा है। जिसके कारण युवती और उसके परिजन परेशान हैं।
थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया
वही अब पूरे मामले को लेकर युवती के मां ने बोचहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। जिसके बाद बोचहा थाना की पुलिस के द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे कि कारवाई में जुट गई है। वही मामले को लेकर बोचहा थाना की पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच कर आगे कि कारवाई की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट