Nalanda Crime News - बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बहु ने कराई ससुर की हत्या, पुलिस ने शूटर सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

Nalanda Crime News - नालंदा पुलिस ने बीते 4 दिसंबर की शाम हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी । इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले की मुख्य आरोपी मृतक की बहु ही है।

 बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बहु ने कराई ससुर की हत्या
बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बहु ने कराई ससुर की हत्या- फोटो : राज

Nalanda - नालंदा पुलिस ने बीते 4 दिसंबर की शाम हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव में एक व्यक्ति की घर से बुला गोली मारकर हुई हत्या मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने मृतक की पहली बहू और शूटर, लाइनर व सहयोगी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।  इस घटना में शामिल सभी ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर ली है। इस घटना को लेकर  हिलसा डीएसपी सुमित कुमार नेबताया कि अरपा गांव निवासी रामयतन शर्मा के पुत्र विमलेश कुमार उर्फ़ लाला सिंह को बदमाशों ने घर से बुलाकर पूर्व मुखिया के ईंट भट्ठा के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । 

मृतक विमलेश कुमार की पत्नी कामता देवी द्वारा लिखित शिकायत में पहली बहू समेत 5 लोगों की हत्या मामले में नामजद अभियुक्त बनाई थी। इसी आवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक नालंदा भारत सोनी के निर्देश पर हिलसा डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर तकनीक के माध्यम से नामजद अभियुक्तों से पूछताछ करना चाहा तो एभी देवी लगातार पुलिस को अपना पता गलत बताकर गुमराह कर रही थी। एभी देवी की शादी वर्ष 2011 में मृतक लाला सिंह के पुत्र मुकेश कुमार से हुई थी। मुकेश कुमार मंद बुद्धि था। इसलिए एभी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी। इसी को लेकर दोनों परिवार के बीच 7-8 वर्षों से न्यायालय में मामला चल रहा था। 

इसी विवाद के बीच मृतक ने अपने पुत्र की दूसरी शादी कहीं और करवा दिया। जिससे एक साल पहले मृतक को पोता हुआ। जिसकी भनक मृतक की पहली बहू को लगी जो उसे नागवार गुज़रा और संपत्ति हासिल करने के उद्देश्य से  पहली बहु ने पति की वजाय ससुर की हत्या करने का योजना बनाई और अरपा गांव निवासी स्व. रामलखन सिंह के पुत्र अनिल सिंह उर्फ़ टुनटुन ने लाइनर का काम करते हुए पहली बहू एभी देवी को पटना के विक्रम थाना क्षेत्र मोहम्मदपुर गांव निवासी शंभु शर्मा के पुत्र चंदन कुमार के सहयोग से जो अप्राथमिकी अभियुक्त हैं। अरवल ज़िला के किंजर थाना क्षेत्र झुनाठी गांव निवासी मनीष कुमार उर्फ़ रजनीश शूटर को एक स्कार्पियो से गांव ले गया था। फ़िलहाल सभी को गिरफ़्तार कर पुलिस ने न्यायालय के सुपुर्द कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट चुकी है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Editor's Picks