Nalanda Crime News : नालंदा में मॉब लिंचिंग से पुलिस ने युवक को बचाया, अस्पताल में चल रहा है इलाज
Nalanda Crime News : नालंदा में एक युवक मॉब लिंचिंग से बच गया है। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है....पढ़िए आगे
NALANDA : जिले के बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला में पुलिस की तत्परता से एक युवक मॉब लिंचिंग की शिकार होने से बच गया। जख्मी युवक संजय प्रसाद का पुत्र मंतोष कुमार को पुलिस ने लोगों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
एएसआई नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि गढ़पर देवी मंदिर के समीप एक युवक के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ाकर थाने लाई। मारपीट के दौरान युवक जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
बताया की युवक ऑटो चलाता है। शुक्रवार की शाम मोहल्ले के कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी। जिसमें इसने एक बच्चे का सिर फोड़ दिया था और मौके से फरार हो गया था। आज दोपहर 12 बजे ऑटो निकालने जा रहा था। इसी दौरान मोहल्लेवासियों ने इसे पकड़ कर पिटाई कर दी। थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि अब तक किसी ने इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
नालंदा से राज की रिपोर्ट