Nalanda Crime News - रिटायर्ड दारोगा को मिली परिवार समेत जान मारने की धमकी , दरवाजे पर चिपकाया पोस्टर
Nalanda Crime News - नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके के श्रृंगारहाट मोहल्ले में किराए के मकान में रहा रहे एक रिटायर्ड दारोगा को पूरे परिवार समेत जान मारने की धमकी मिली है।
Nalanda Crime News - नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके के श्रृंगारहाट मोहल्ले में किराए के मकान में रहा रहे एक रिटायर्ड दारोगा को पूरे परिवार समेत जान मारने की धमकी मिली है। पीड़ित ने रहुई थाना इलाके के भंडारी गांव निवासी अर्जुन पासवान ने थाना में लिखित शिकायत कार्रवाई की मांग की है ।
उन्होंने बताया कि वह कुछ दिन पहले किराए के मकान में ताला लगाकर गांव गए हुए थे। सोमवार को जब वापस लौटे तो उन्होंने दरवाजा पर एक पर्चा सटा देखा । पर्चा में लिखा है कि आई किल यू पुष्कर आई किल यू फैमिलीज यह कोई बच्चों का काम नहीं है बचाना चाहते हो तो 20 लख रुपए लेकर 1 जनवरी 2025 को एतवारी बाजार आ जाना । इसके बाद से पूरा परिवार डरा सहमा है।
इस मामले को लेकर सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि आवेदन मिला है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है । सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है । जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
नालंदा से राज की रिपोर्ट