Nalanda Crime News - नशे में था बिहारशरीफ नगर निगम के उपनगर आयुक्त के वाहन का चालक, तीन बाइक को रौंद दिया

Nalanda Crime News -नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके के आशा नगर कोल्ड स्टोरेज के समीप बिहारशरीफ नगर निगम के उपनगर आयुक्त के वाहन चालक नशे की हालत में सड़क किनारे लगे तीन बाइक को रौंद दिया ।

नशे में था बिहारशरीफ उपनगर आयुक्त का चालक
नशे में था बिहारशरीफ उपनगर आयुक्त का चालक- फोटो : IMTIYAZ KHAN

Nalanda Crime News - नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके के आशा नगर कोल्ड स्टोरेज के समीप उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया । जब बिहारशरीफ नगर निगम के उपनगर आयुक्त के वाहन का चालक नशे की हालत में सड़क किनारे लगे तीन बाइक को रौंद दिया । गनीमत यह रहा कि बाइक के पास कोई खड़ा नहीं था । 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया 

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुमार,दिलीप कुमार व अन्य ने बताया कि दोपहर के समय उपनगर आयुक्त का नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो का चालक गाड़ी को पीछा करने के दौरान बैंकों में टक्कर मार दी । ड्राइवर इतनी नशा में था कि वह सही से ना तो कुछ बता रहा था ना ही आंखें खोल रहा था । 

थानाध्यक्ष ने बताया 

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के दी ।  मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी और चालक को थाना लेकर आई ।यह गाड़ी भाड़ा पर बिहारशरीफ नगर निगम में चलती है ।थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि उपनगर आयुक्त और वाहन मालिक को घटना की जानकारी दी गई है । वाहन मालिक द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को बनाने का आश्वासन दिया गया है ।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks