Nawada Crime News: नवादा में युवती की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर परिवार को गुमराह करने का आरोप

Nawada Crime News: नवादा में बेखौफ अपराधियों ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी है। युवती के पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। वहीं पुलिस गोलीबारी की घटना से इंकार कर रही।

nawada crime
Girl shot dead- फोटो : Reporter

Nawada Crime News: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवेंआसमान पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नवादा का है। जहां बदमाशों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। दरअसल मामला जिले के शाहपुर के पार्वती पहाड़ के पास का है। जहां एक कार सवार युवती की संदिग्ध मौत हो गई है। मुतका की पहचान 26 वर्षीय आरती कुमार के रुप में हुआ है। वहीं पुलिस का दावा था कि युवती की हत्या गोली मारकर नहीं की गई है। 

मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी के ऊपर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर मौत के घाट उतारा गया है। युवती के पिता का नाम ब्रह्मचारी मनोज कुमार बताया जा रहा है। मृतका का परिवार बेगूसराय जिले के ग्राम-थाना बछवाड़ा का रहने वाला है। मिली जानकारी अनुसार मृतका कोडरमा से कार से आ रही थी। इसी दौरान बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और युवती पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया। 


वहीं हत्या के बाद पुलिस की फोरेंसिक टीम पर सवाल खड़ा हो गया है। फॉरेंसिक टीम के आधार पर पुलिस ने दावा किया था कि युवती की गोली नहीं लगी है। जहां पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि युवती की गोली मारकर हत्या की गई है।  नवादा के फोरेंसिक टीम ने गलत रिपोर्ट जारी किया है और फिर परिवार को गुमराह करने की भी कोशिश की है। 

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks