Nawada News - नवादा में साजिश करना शख्स को पड़ा महंगा, दूसरे के कैंपस में रखा शराब, जांच के हुआ गिरफ्तार
Nawada News -नवादा में रंजिश में कारण दूसरे के घर में शराब रख कर फसाना युवक को पड़ा महंगा। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
Nawada - नवादा में रंजिश में कारण दूसरे को फंसाने चले शख्स खुद ही फंस गये। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आलोक में राज किशोर सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध के नेतृत्व में जिले के सपही गांव में छापामारी कर विशाल कुमार पिता विनोद यादव उर्फ घुटरा यादव ग्राम सपही, थाना डोमचांच जिला कोडरमा को 165 बोतल, रॉयल स्टैग व्हिस्की सभी 375 एम एल, मात्रा 61.875 लीटर के साथ गिरफ़्तार कर लिया। उत्पाद विभाग को सूचना यहां मिली थी कि स्वर्गीय प्रदीप कुमार साव, निवासी सपही, थाना- रजौली के पुत्रों विक्की कुमार और जयकार कुमार के घर के परिसर में शराब भंडार किया गया है।
इस सूचना पर टीम द्वारा आज तड़के सुबह जांच की गई तो पाया कि परिसर में एक कोने में बाउंड्री वॉल के भीतर एक कोने में विदेशी शराब सात कार्टन में रखा हुआ है। विक्की कुमार और जयकार कुमार ने बताया कि यह शराब उनका नहीं है, फंसाने की नीयत से किसी के द्वारा रखा गया है। उनका यह भी कहना था कि उनका बाउंड्री वॉल मात्र 5 फीट ऊंचा है। रात में आकर किसी ने रख दिया होगा। वह ऐसा काम नहीं करते हैं। उनके द्वारा परिसर को भी पदाधिकारी द्वारा बोले जाने पर तत्काल खोल दिया गया। दीवार की ऊंचाई कम देखते हुए उत्पाद टीम को भी शक हुआ कि कोई साजिशन यहां पर शराब रख सकता है। अब किसने शराब रखा है इसकी पकड़ के लिये उत्पाद टीम को काफी इंतजार करना पड़ा।
अंदेशा हुआ कि जिसने फोन पर गुप्त सूचना दी थी उसके द्वारा ही शराब रखा जा सकता है। उसके पास बताने के लिए काफी डिटेल था। जैसे ब्रांड का नाम भी उसे पता था। इस पर उत्पाद पदाधिकारी ने वहीं पर इंतजार करते हुए उस सूचना दाता को फॉरेस्ट के बैरियर के पास बुलाया। सूचना दाता विशाल कुमार पिता विनोद यादव उर्फ घुटरा यादव ग्राम सपही थाना डोमचांच वहां उपस्थित हुए पदाधिकारी द्वारा जब उससे पूछा की शराब उसके द्वारा क्यों रखा गया है तो अंत में उसने यह स्वीकार किया की जयकार कुमार के छोटे भाई से उसके भाई का झगड़ा हुआ था और आपसी रंजिश के कारण इन दोनों भाइयों को फंसाने के लिए रात में आप लोगों को फोन किया।
जब उत्पाद टीम आने को तैयार हो गए और आने वाले थे तो उसके द्वारा अपने छोटे भाई सुजीत कुमार एवं एक दोस्त अजीत कुमार पिता स्वर्गीय मोहन सिंह ग्राम डोढ़ाकला थाना डोमचांच जिला कोडरमा इन तीनों के तीनों ने एक साथ शराब लाकर जयकार के चार दिवारी के अंदर घुसकर रख दिया। इसे स्वीकार करने के बाद उत्पाद टीम द्वारा विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (a) के तहत गिरफ्तार विशाल कुमार एवं उसके सहयोगी सुजीत कुमार और दोस्त अजीत कुमार के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।
नवादा से अमन की रिपोर्ट