Bihar News: हो जाएं सावधान ! बिहार में धनी फाइनेंस और बजाज फाइनेंस के नाम पर हो रही ठगी, ऐसे ऐंठ रहे पैसे
Bihar News: नवादा में साइबर अपराधियों का आंतक जारी है। अपराधी अब धनी फाइनेंस और बजाज फाइनेंस के नाम पर ठगी कर रहे हैं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
Bihar News: बिहार में साइबर अपराधियों का आतंक जारी है। साइबर अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में साइबर थाना की पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों में कादिरगंज थाना क्षेत्र के अतौआ गांव के कुमार विनय सिंह का पुत्र गुड्डू कुमार व सुभाष कुमार का पुत्र शुभम राज और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव निवासी गोपाल सिंह का पुत्र शुभम कुमार शामिल हैं।
तीन आरोपी धराए
उन अपराधियों से चार मोबाइल, दो मोटरसाइकिल व एक सिम बरामद किया गया। साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल पर साइबर क्राइम कर रहे मोबाइल नंबरों की जानकारी मिली। जिसके बाद विशेष टीम का गठन कर केंदुआ और अतौआ गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान तीनों साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया।
फेसबुक पर ऑनलाइन लोन का डालते हैं एड
साइबर डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों साइबर ठगों से गहन पूछताछ की गई। उन आरोपितों ने कई अहम जानकारियां दी। पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए ठगों ने बताया कि बजाज फाइनेंस, धनी फाइनेंस आदि के नाम पर ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर लोगों को कॉल कर ठगी का काम करते हैं। इसके लिए कॉल करने वाले लड़कों के नंबर से जुड़े फेसबुक पर ऑनलाइन लोन दिलाने का एड डालते हैं। फिर जब कोई ग्राहक फंसता है तो उससे ठगी करते हैं।
एक सप्ताह में पांच से दस लाख की कमाई
साइबर ठगों ने पुलिस को बताया कि हरेक सप्ताह पांच से लाख रुपये की कमाई होती है। जिसे गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते हैं। डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तीनों को जेल भेजा गया है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट