Bihar News: बिहार में सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, सुबह सुबह छापेमारी कर 9 को किया गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सुबह सुबह छापेमारी कर 9 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कई संदिग्ध सामान बरामद किया है।

बिहार पुलिस
9 सट्टेबाज गिरफ्तार - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर टाउन डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर सट्टा खेलाने के अवैध धंधे का खुलासा किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से कुल 9 सट्टेबाजों को हिरासत में लिया है।

9 सट्टेबाज गिरफ्तार 

जानकारी के अनुसार, नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गोला रोड स्थित एक मकान में लंबे समय से सट्टे का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना मिलते ही टाउन डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान सट्टा खेलने आए 8 लोगों को मौके से पकड़ा गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति सट्टा खिलाने में संलिप्त पाया गया।

अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड गिरफ्तार 

पुलिस के मुताबिक, हिरासत में लिए गए आरोपियों में मोहम्मद इस्लाम का नाम सामने आया है, जिसे इस अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सट्टे से संबंधित चार्ट, पर्चियां, अन्य सामग्री के साथ-साथ 3,700 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

पुलिस की कार्रवाई जारी 

कार्रवाई के समय टाउन डीएसपी, नगर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। टाउन डीएसपी-1 सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अवैध सट्टा कारोबार समेत अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट