Bihar News: बिहार में ऑनर किलिंग ! गला रेतकर युवती को श्मशान में फेंका, अस्पताल जाने के दौरान हुई मौत

Bihar News: बिहार में एक बार फिर ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां गला रेतकर एक युवती की निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना सहरसा के महिषी थाना क्षेत्र की है।

owner killing
owner killing in Bihar- फोटो : Reporter

Bihar News: सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। शनिवार को ऐना पंचायत के ऐनी गांव स्थित श्मशान के पास एक 18 वर्षीय युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान नवहट्टा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी बुच्चन शर्मा की पुत्री ललिता कुमारी के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला?

ललिता कुमारी पिछले कुछ समय से अपने ननिहाल में रह रही थी। शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने उसे श्मशान के पास पड़े हुए देखा। युवती को गंभीर हालत में सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ लग रहा है। हालांकि, पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर कर रही है। 

धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

बताया जा रहा है कि लड़की को धारदार हथियार से गला रेतकर पुआल के ढेर पर फेंक दिया था। वहीं गांव वालों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी। स्थानीय लोग इसे ऑनर किलिंग बता रहे हैं। हालांकि इस मामले में कोई भी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस घटनास्थल पर मिले सभी सबूतों को जुटा रही है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?

महिषी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में हर संभव प्रयास कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। लोग इस हत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Editor's Picks