Crime In Munger: मुंगेर में जेआरएस कॉलेज कैंपस में युवक की लाश मिलने से हड़कंप, अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

कॉलेज की चारदीवारी के पास एक युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है।

Crime In Munger
युवक की लाश मिलने से हड़कंप- फोटो : Reporter

Crime In Munger: मुंगेर जिले के जमालपुर रोड स्थित कासिमबाजार थाना क्षेत्र के नौलक्खा में जेआरएस कॉलेज के परिसर में सैर कर रहे लोगों ने जब कॉलेज की चारदीवारी के पास एक युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में देखा तो वे दहशत में आ गए। शव पर धारदार हथियार से कई वार किए जाने के निशान थे। चेहरे और शरीर पर चोट के गहरे निशान देखकर लग रहा था कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव की पहचान करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है। पुलिस ने जिले के अन्य थानों से भी संपर्क किया है और शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं ताकि उसकी पहचान की जा सके।

मुंगेर - जमालपुर रोड के कासिमबाजार थाना क्षेत्र के नौलक्खा स्थित जेआरएस कॉलेज कैंपस परिसर में एक 30 से 35 वर्षीय युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद। कॉलेज कैंपस में मॉर्निंग वॉकिंग करने वालों ने कॉलेज के चार दिवारी से सेट शव को देख कासिम बाजार थाना को दी जानकारी। मौके पर पहुंच पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी । शव मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल ।

 शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था ही इसकी बड़ी बेरहमी से हत्या किसी धार धार हथियार से कई वार कर की गई है।  जिससे इसके चेहरे और शरीर पे कई चोट के निशान थे । वहीं इस बात की सूचना पुलिस को दी गई और सूचना पाने पर आस पास के मौहल्ले के लोग भी वहां जमा हो गए । वहीं सूचना पा मौके पे पहुंचे पुलिस के द्वारा मामले की जांच करते हुए शव की शिनाख्त में जुट गई है । साथ ही पुलिस को सूचना पे एफएसएल की टीम पहुंच साक्ष्य जुटाने में लग गई है ।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान 

Editor's Picks