Gaya News: भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से हड़कंप, गुफा से बरामद हुए बम बनाने के 45 तरह के उपकरण

गया पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चला कर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और आईडी बनाने वाला भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है ।

bomb making equipment
भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने से हड़कंप- फोटो : Reporter

Gaya News: गया पुलिस सीआरपीएफ की बड़ी सफलता मिली है।  गया पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चला कर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और आईडी बनाने वाला भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है । छोटे बड़े सामान मिलाकर लगभग 45 तरह के उपकरण बरामद किया गया है। बता दें कि यह कार्रवाई गया जिले के इमामगंज विधानसभा के छकर बंधा थाना क्षेत्र के तारचुआ के जंगलों में पहाड़ों के अंदर बनाए गए गुफा से बरामद किया गया है।

बता दें कि सुरक्षा बलों पर हमला करने के नियत से नक्सलियों के द्वारा बम और आईडी बनाने का सामान इकट्ठा किया गया था और आईडी बनाने के लिए कई सामान भी मंगाए गए थे ।जिसे जंगलों में छुपा कर रखा गया था और उसे बनाया जा रहा था तभी सुरक्षा बलों को जानकारी मिली कि कुछ नक्सली वहां पहुंचे हैं । इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया जहां से सुरक्षा बलों के आने की सूचना के पहले ही नक्सली फरार हो गए जहां पुलिस ने एक बंकर से काफी मात्रा में हथियार और बम बनाने वाले सामान बरामद किया है । गया पुलिस और सुरक्षा बलो की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

बम बनाने वाले उपकरण एवं बरामद की अन्य सामग्री पुलिस ने बरामद किया है , उनमें...

1 प्लास्टिक तिरपाल 03 नग 

2 गैस सिलेंडर (05 किलोग्राम) 04 नग

3  गैस सिलेंडर (02 किलोग्राम) 04 नग 

4 प्रेशर कुकर (12 किग्रा) 04 नग

 5 प्रेशर कुकर (10 किग्रा) 11 नग 

6 स्टील कंटेनर (10 किग्रा) 01 नग

 7  एल्युमीनियम कठौत 01 नग 

8 एल्युमीनियम कड़ाही (बड़ा) 01 नग 

9 एल्युमीनियम कड़ाही (छोटा) 02 नग 

10. केरोसिन स्टोव 02 नग 

11. ताराज़ू 01 नग 

12. इलेक्ट्रिक एक्सप्लोडर 01 नग

 13 इलेक्ट्रॉनिक कैमरा फ्लैश 01 नग

 14 क्षारीय बैटरी 01 नग 

15 नौ वोल्ट बैटरी (छोटी) 34 नग 

16 छोटा टिफिन बॉक्स स्टील) 22 नग 

17 टिन कटर 20 नग 

18 बिट ड्रिल के लिए 20 नग 

19 छेनी 10 नग 

20 लोहे का हथौड़ा बिना हैंडल के 02 नाग

21 फेवीक्विक पैकेट (05 रुपये) 07 नग 

22 फेविकोल (01 किलोग्राम) 02 नग 

23 एल्युमीनियम फॉयल 60 नग

 24 स्टील कंटेनर (200 एमएल) 84 नग 25 एल्युमीनियम कटोरा (बड़ा) 01 नग 26 एल्युमीनियम चकला बेलन 01 नग 27 हैंड ड्रिल मशीन 01 नग

28 प्लास्टर ऑफ पेरिस (बॉक्स) 03 किलोग्राम लगभग 24 बंडल 

29 लचीला तार 01 बंडल 

30 रेशम धागा 110 नग 

31 डिस्पोजल सिरिंज 05 नग 

32 हमाम दस्ता 01 नग 

33 सलाई रिंच 01 नग

34 आयरन पाइप सॉकेट (पीछे) 132 नग 35 आयरन शंक्वाकार पाइप सॉकेट (सामने) 54 नग 

36 नट बोल्ट 10" लंबा 07 नग

37 रबर पैकेट 04 नग

38 मिथाइल पैराथियान पॉलीटॉक्स ओएस पैकेट 01 नग 

39 चिमटा 02 नग 

40. टिन शीट पीसीएस 02

41. लोहे का पाइप ½" (10 फीट लंबा) 03 नग 

42. हेक्सा ब्लेड 03 नग 

43. रेती (फ़ाइल) 15 नग 

44. बोल्ट कटर 32" 01 नग 

45. लकड़ी का कटर (आरा) 1 नग पीएस

रिपोर्ट मनोज कुमार


Editor's Picks