PATNA CRIME - पटना में दुर्गा पूजा के चंदा वसूली के नाम पर मांगी 20 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर की मारपीट

PATNA CRIME - पटना में दुर्गा पूजा के चंदा वसूली के नाम पर मांगी 20 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर की मारपीट

PATNA : राजधानी में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां कर शतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न करने कि अपील लोगो से जिला प्रशासन ने की गई है। दशहरा पूजा के एक माह पूर्व से सुरक्षात्मक प्रशासनिक तैयारियां पूरी ली गई । ऐसे में एक मामला निकलकर सामने आया है जहां चंदा के सहयोग राशि को लेकर मारपीट हुआ है। 

मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र इलाके का है जहां  आरोप है कि चंदा मांगने आए लोगो द्वारा रंगदारी और मारपीट किया गया है। विवाद  पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल प्रबंधक डॉ. सतीश कुमार सिंह और पूजा आयोजक के बीच का है, जिसमे जबरन 20 लाख रुपए रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। 

वहीं दूसरी तरफ दुर्गा  पूजा  के आयोजक मनोज सिन्हा ने बताया कि घटना 7 अक्टूबर की रात्रि का है। जब वे लोग चंदा का सहयोग राशि लेकर वापस आ रहे थे,  जिस दरम्यान अस्पताल प्रशासन और कर्मियों द्वारा पूजा आयोजक के सदस्यों पर हमला कर दिया। जिसका विरोध किया गया है।रंगदारी का आरोप निराधार है। अपने बचाओ को लेकर सदस्यों की कोशिश किया गया जिसमे दोनो पक्ष के लोग घायल हुए। 

वहीं इस घटना के बाद निजी अस्पताल प्रबंधक की फोन पर बात  मनोज सिन्हा से हुई। बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधक द्वारा कदमकुआं थाना में दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवा फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गया है। फिलहाल, पुलिस हर बिंदु पर जांच कर मामले की तहकीकात में जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट


Editor's Picks