PATNA CRIME - बैंक से पैसे लेकर लौट रहे बुजुर्ग से लाखों की छिनतई, सीसीटीवी में दिखे दो बदमाश
PATNA CRIME -बाइक सवार अपराधियों ने लाखों की लूट की अंजाम दिया है। यहां बैंक से पैसा निकालकर जा रहे बुजुर्ग से बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
PATNA - बैंक से रुपए निकाल कर लौट रहे बुजुर्ग से लाखों की छिनतई कर ली गयी है। हालांकि छिनतई में शामिल अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है।
मामला नदी थाना क्षेत्र के आलमपुर का है, जहां मोहम्मद इकबाल बंका घाट स्थित स्टेट बैंक से एक लाख रुपए निकाल घर लौट रहे थे। इसी दौरान मोहम्मद इक़बाल घर के नज़दीक पैसे लेकर किसी से बात कर रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उनके हाथों से रुपए से भरे झोले को लेकर फरार हो गए।
हालांकि दोनों में से एक अपराधी हेलमेट पहने हुए था औऱ दूसरा मास्क पहने हुए था।हलाकि घटना की सूचना नदी थाना को दे दी गयी जिसके बाद पुलिस पहुँच मामले की छानवीन में लग गयी है।
फिलहाल मामले का सीसीटीवी फुटेज भी आ गया है जिसमे दोनो अपराधी देखे जा रहे है। देखना यह है कि पुलिस उन दोनों अपराधियों को कितने दिनों में पकड़ पाती है।
Editor's Picks