Bihar News: बिहार में राशनकार्ड धारकों को मिलेगी उच्च गुणवत्ता वाली राशन, की जाएगी क्वालिटी जांच, जानिए कहां बनेगा लैब

Bihar News: बिहार में राशनकार्ड धारकों को भी उच्च क्वालिटी की राशन सामग्री दी जाएगी। पहले राशन कार्ड की क्वालिटी जांच होगी फिर उसे राशन कार्ड धारकों को दी जाएगी। पढ़िए आगे...

food testing lab
food testing lab - फोटो : social media

Bihar News: बिहार सरकार ने आम लोगों को मिलने वाले राशन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। राजधानी पटना में एक अत्याधुनिक राज्य स्तरीय प्रयोगशाला बनाई जाएगी। जहां फोर्टिफाइड चावल सहित सभी तरह के अनाज की जांच, शोध और परीक्षण होगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राशनकार्ड धारकों तक पहुंचने वाला अनाज पूरी तरह सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाला हो।

एनएबीएल के मानकों पर होगा तैयार

सरकार के अनुसार, यह लैब नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कॉलिब्रेशन लेबोरेट्रीज (NABL) के मानकों पर तैयार होगी। जिससे यहां होने वाली जांच पूरी तरह सटीक और भरोसेमंद मानी जाएगी। इस प्रयोगशाला में जांच के बाद ही राशनकार्ड धारकों को अनाज सौंपा जाएगा। 

हर स्तर पर जांच और प्रशिक्षण

इस प्रयोगशाला में केंद्र सरकार की योजनाओं से मिलने वाले हर प्रकार के अनाज की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही, बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ ग्रेन स्टोरेज मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग (BIGSMT) की स्थापना भी पटना के आर ब्लॉक स्थित बहुउद्देशीय भवन में की जाएगी। यहां अनाज के भंडारण और प्रबंधन से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि भविष्य में खाद्यान्न की सुरक्षा और गुणवत्ता को और बेहतर किया जा सके।

स्टाफ की होगी भर्ती

लैब को संचालन योग्य बनाने के लिए लैब टेक्नीशियन, कार्यपालक सहायक और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। वहीं, बिहार खाद्यान्न भंडारण प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक को परिषद का सदस्य सचिव बनाया गया है। इस संस्थान में निदेशक सहित कुल 19 पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी। सरकार का मानना है कि यह पहल न केवल राशन की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगी बल्कि अनाज प्रबंधन के क्षेत्र में बिहार को नई पहचान भी दिलाएगी।