PATNA CRIME - पटना में लूट की बड़ी वारदात को पुलिस ने किया नाकाम, गैंग के चार लुटेरों को किया गिरफ्तार, पहले कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

AUTO LIFTER GANG ARREST IN PATNA

PATNA - राजधानी में ऑटो गैंग का तांडव लगातार जारी है । इसी कड़ी में पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई में गैंग के कुल चार सदस्यों को पटना पुलिस ने धर लिया है। बताया गया कि चारों किसी बड़ी लूट के लिए एक साथ जुटे थे। लेकिन उनकी योजना को पुलिस ने नाकाम कर दिया। सभी ऑटो में बैठे यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे

पुलिस ने बताया कि पीड़ित निकेश कुमार 15 अक्टूबर को पुणे से सीवान जाने के लिए ट्रेन से दानापुर जंक्शन पहुंचा और बैरिया बस स्टैंड जाने के लिए एक ऑटो पर बैठा जिसमें चालक सहित 4 लोग पहले से सवार थे जिसे सुनसान देख FCI गोदाम के पास ले जाकर गैंग लुट कर फरार हो गया था । इस मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ 1फुलवारी सुशील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर फुलवारी पुलिस टीम की  कार्रवाई मे 4 ऑटो लिफ्टर गैंग के लुटेरा सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । 

गिरफ्तार ऑटो गैंग के सदस्य में चालक सागर कुमार, के साथ प्राण कुमार उर्फ विक्कू, शिवम कुमार और आदित्य कुमार के साथ घटना में इस्तेमाल करने वाले उस ऑटो को भी बरामद किया है जिससे यह साथी ऑटो गैंग के सदस्य सुनसान रातों में स्टेशन के समीप आने वाले यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे और उसे लौटकर फरार हो जाते थे फिलहाल इस गैंग के गिरफ्तारी के बाद इस तरह की घटनाओं में कमी आने की आशंका जताई जा रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट


Editor's Picks