PATNA CRIME - पटना में बढ़ रहे चेन स्नेचिंग के खिलाफ पुलिस का एक्शन शुरू, दो स्नेचरों को दबोचा, बता दिया दर्जनों स्नेचरों का नाम

PATNA CRIME - पटना में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग के मामलों को लेकर पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों राजमिस्त्री का काम करते थे और इसी दौरान अपने शिकार को टारगेट करते थे।

 PATNA CRIME  - पटना में बढ़ रहे चेन स्नेचिंग के खिलाफ पुलिस का एक्शन शुरू, दो स्नेचरों को दबोचा, बता दिया दर्जनों स्नेचरों का नाम
दो चेन स्नेचरों को किया गिरफ्तार- फोटो : रजनीश

PATNA - राजधानी पटना में बढ़ते चेन स्नेचिंग के बीच पटना पुलिस को आज एक अहम कामयाबी हाथ लगी है जिसमे चौक थाना की  पुलिस ने दो चैन स्नेचरों को पकड़ा है। ये दोनों चैन स्नेचर पटनासिटी के ही रहनेवाले बताये जा रहे है। पकड़े गए दोनो अपराधियो के नाम गोरख और सुमन है।

मामले का खुलासा करते हुए सिटी डीएसपी 2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि ये दोनों घरों में राजमिस्त्री का काम किया करते है, उसी दौरान इनकी निगाहे घर मे रहनेवाले लोग सहित आसपास के लोगो पर रहता था, जिसके बाद ये लोग  उसी जगह चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते थे। 

पूछताछ में बता दिया दर्जनों स्नेचरों का नाम

उन्होंने बताया कि इनका आतंक पूरे राजधानी में था। डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि दोनो अपराधियों के पास से स्नेचिंग किया हुआ चेन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने दर्ज़नो ऐसे लोगों के नाम बताए है जो इन सब मामलों में संलिप्त है।

हत्या के मामले में हैं आरोपी

फिलहाल जो पकड़े गए अपराधी है उन पर हत्या जैसे मामले भी दर्ज है। इन दोनों ने दिदारगंज,पटनासिटी, शास्त्रीनगर,अटल पथ जैसे जगह पर ये लोग चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे चुके है।

रिपोर्ट - रजनीश

Editor's Picks