Bihar News: बहन ने भाई को हथियार रखने से किया मना तो उठाया खतरनाक कदम, कट्टा लेकर ठोक...
Bihar News: राजधानी पटना में हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई है। जहां एक भाई ने खुद को गोली मार ली है। बताया जा रहा है कि बहन के द्वारा हथियार रखने से मना करने पर भाई ने खौफनाक कदम उठाया है.
Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां किराए के मकान में रह रहे एक युवक ने खुद को गोली मार ली है। जिसमे उसकी मौत हो गयी है। पूरा मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार का है। बताया जा रहा है कि बहन के हथियार रखने से मना करने पर नाराज भाई ने खुद को गोली मार ली है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि मृतक नालंदा जिला का रहने वाला था। मृतक युवक का नाम अमन बताया जा रहा है। वह अपने पूरे परिवार के साथ लगभग तीन महीने से पटनासिटी में रह रहा था। यहां रखकर वो फेरी करके कम्बल बेचा करता था। लेकिन आज उसने अपने किराए के मकान में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।
मामले में मृतक अमन के बहन ने बताया कि तीन महीने पहले हमलोग यहाँ आये थे लेकिन बीते कुछ दिनों से उसके हाथों में हथियार देखा जा रहा था। इसपर हमने और पिता जी ने कहा कि यह हथियार कहा से लाये हो ,तो भाई अमन ने कहा कि किसी दोस्त से मांगा है। बहन और पिता ने उस हथियार को जिससे लिया उसे वापस देने की बात कहने लगे इसी में भाई अमन ने अपने कमर से पिस्टल निकाला औऱ खुद को गोली मार लिया।
घटना की सूचना पर स्थानीय थाना और पटनासिटी के एडिशनल एसपी अतुलेश झा ने कहा कि जिस वक्त गोली चलने की आवाज आई उस वक्त घर में सभी लोग मौजूद थे तभी यह घटना घटी है। शायद परिवार वालों के बीच में ही कुछ बात हुई होगी जिसके बाद यह घटना सामने आई है। फिलहाल मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया गया है।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट