Bihar Crime News : मोतिहारी पुलिस ने ट्रक के तहखाने में रखे 50 लाख का विदेशी शराब किया जब्त, मौके से फरार हुआ तस्कर
Bihar Crime News : बिहार में शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 50 लाख का विदेशी शराब बरामद किया है। वहीँ मौके से तस्कर भागने में कामयाब हो गये। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है....पढ़िए आगे
MOTIHARI : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। हालाँकि इसे सख्ती से लागू करने की जिम्मेवारी बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को दी गयी है। इसी कड़ी मोतिहारी पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छह चक्का ट्रक के तहखाने में छुपा कर भारी मात्रा में शराब की खेप पहुचाने से पहले तस्कर की योजना ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने लगभग 50 लाख का विदेशी शराब बरामद किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में राजेपुर पुलिस ने कार्रवाई किया है।
पुलिस ट्रक जब्त करते हुए तस्कर की पहचान में जुटी है। साथ ही इस बात का पता लगाया जा रहा है की शराब कहाँ से लाया जा रहा था और कहाँ ले जाया जा रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट