मोतिहारी पुलिस के एक्शन से 'राइट टाइम'हो गए क्रिमिनल, एसपी के बुलडोजर एक्शन के आगे कई ने कर दिया सरेंडर

मोतिहारी पुलिस एक्शन मोड में है ।एसपी स्वर्ण प्रभात अपराध,शराबबंदी कानून को सख्ती से अनुपालन करने,ड्रग्स तस्करों के कमर तोड़ने के लिए दिन रात एक किये हुए है । इसका प्रतिफल अब दिखने लगा है।

Motihari Police
'राइट टाइम'हो गए क्रिमिनल,- फोटो : Reporter

Motihari Crime News: मोतिहारी पुलिस एक्शन मोड में है ।एसपी स्वर्ण प्रभात अपराध,शराबबंदी कानून को सख्ती से अनुपालन करने,ड्रग्स तस्करों के कमर तोड़ने के लिए दिन रात एक किये हुए है ।पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने, निषेध कानूनों को लागू करने और मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है।

बुलडोजर कार्रवाई

 दिसंबर में फरार अपराधियों, शराब तस्करों और नशीली दवाओं के तस्करों की 420 से अधिक संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया।एसपी स्वर्ण प्रभात अपराध,शराबबंदी कानून को सख्ती से अनुपालन करने,ड्रग्स तस्करों के कमर तोड़ने के लिए दिन रात एक किये हुए है ।एसपी खुद आधी रात को थाना की गश्ती से लेकर थाना के कार्यकलापो का निरीक्षण करने के साथ साथ अपने वाहन जांच की खुद कमान संभालने लगते है।नए नए तरीके से अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर काम कर अपराधियो पर लगातार कार्रवाई  में जुटे है। अपराधियो ,शराब माफ़ियाएओ ,ड्रग्स तस्कर सहित  फरार वांटेड की अब खैर नही नही है ।एसपी के निर्देश पर दिसम्बर माह में फरार 420 अपराधियो,शराब तस्करों ,ड्रग्स तस्करों सहित के घर पर पुलिस बुलडोजर चलकर कुर्की जप्ती की कार्रवाई किया है।

सार्वजनिक नोटिस

 1005 वांछित अपराधियों के आवासों पर नोटिस चिपकाए गए, जिससे 933 को आत्मसमर्पण करना पड़ा।वही पुलिस ने दिसम्बर माह में फरार 1005 वांटेड के घर पर डुगडुगी बजाकर पुलिस ने इस्तेहार चस्पा कर अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई  किया है।पुलिस के इस्तेहार चस्पाने व बुलडोजर के डर से 933 अपराधियो ने कोर्ट में सरेंडर किया है ।वही पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाकर यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन मालिक से 2.25 करोड़ रुपया का दंड की वसूली किया गया है।वही एसपी ने थाना में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने को लेकर मुफ्त FIR की कॉपी ,केस की अधत्तन जनकारी  सहित शिकायत काउंटर खोलकर सैकड़ो आमजनों को लाभ मिलरहा है ।वही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

ट्रैफिक जुर्माना: 

पुलिस ने वसूला 500 रुपये जुर्माना यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 18,509 वाहनों से 2.25 करोड़ रुपये वसूले गए। दिसम्बर माह में 3071 अपराधियो,शराब तस्करों,ड्रग्स तस्कर सहित वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।जिसमे से 2436 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

गिरफ़्तारी और बरामदगी:

शराब तस्करों और नशीली दवाओं के तस्करों सहित 3071 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।24 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की गई.52 आग्नेयास्त्र और जिंदा कारतूस बरामद किए गए।चरस, गांजा, स्मैक और ब्राउन शुगर समेत बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की गईं।पारदर्शिता पहल: पुलिस ने पारदर्शिता और जनता का विश्वास बढ़ाने के लिए एक निःशुल्क एफआईआर कॉपी और शिकायत निवारण प्रणाली शुरू की है।

एसपी प्रभात रात्रि गश्ती, थाना निरीक्षण, वाहन जांच सहित विभिन्न पुलिस अभियानों की स्वयं निगरानी कर रहे हैं. उनके व्यावहारिक दृष्टिकोण ने अपराधियों में भय पैदा किया है और जनता का मनोबल बढ़ाया है।कुल मिलाकर, मोतिहारी पुलिस ने जिले को सुरक्षित बनाने के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। सिलसिलेवार कार्रवाइयों से अपराधियों को स्पष्ट संदेश गया है कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट- हिमांश कुमार

Editor's Picks