Road Accident In Bihar: बेटी की ससुराल जा रही माँ की सड़क हादसे में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Road Accident In Bihar: नवादा में सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला अपनी बेटी की ससुराल जा रही थी इसी दौरान आज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
Bihar News: नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के बरेव गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय संफुला देवी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, संफुला देवी अपने बेटे अरुण कुमार के साथ बकसौती गांव स्थित अपनी बेटी के घर जा रही थी। बरेव गांव के पास बाइक रोककर अरुण कुमार अपने पोते को सड़क किनारे ले गया। इसी दौरान संफुला देवी बाइक के पास खड़ी थीं। तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने बाइक और संफुला देवी को टक्कर मार दी।
हादसे में संफुला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार को यह सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया।
नवादा नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें।
नवादा से अमन की रिपोर्ट