Road Accident News - शेखपुरा में बड़ा सड़क हादसा,जीप के उड़े परखच्चे ,एक दर्जन घायल, तीन की हालत नाजुक
Road Accident News - शेखपुरा - जमुई एनएच 333 ए के करण्डे थाना क्षेत्र के भिखनी मोड के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने जीप में जोरदार टक्कर मार दी।घटना के बाद जीप के परखच्चे उड़ गए। जबकि जीप में बैठे एक दर्जन लोग जख्मी हुए गए।
Sheikhpura - मंगलवार की देर शाम शेखपुरा में बड़ा हादसा होते- होते टल गया।जहां शेखपुरा - जमुई एनएच 333 ए के करण्डे थाना क्षेत्र के भिखनी मोड के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने जीप में जोरदार टक्कर मार दी।घटना इतनी भयावह थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। वहीं जीप में बैठे एक दर्जन लोग जख्मी हुए गए।
सदर अस्पताल किया रेफर
स्थानीय लोगों ने घटना के बाद आनन- फानन में घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया हैं। । जहां चिकित्सकों ने सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि तीन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई हैं। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सभी लोग चेवाडा थाना क्षेत्र के चिंतवाचक गांव निवासी है ।
सभी लोग जमुई जिले के लछुआड़ से मुंडन कार्यक्रम कर घर लौट रहे थे। इसी बीच हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच वाहन को जब्त आगे की करवाई में जुट गई है।
शेखपुरा से दीपक कुमार की रिपोर्ट