Road Accident News - नालंदा में अलग अलग सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Road Accident News - नालंदा जिले में दो अलग अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई हैं। जहां सोमवार की शाम खेत देखने जा रहे हैं एक अधेड़ को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। वहीं हरनौत थाना क्षेत्र के छातियाना गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को

Road Accident News -  नालंदा में अलग अलग सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Nalanda - नालंदा जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना हरनौत थाना क्षेत्र के छातियाना गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को अनियंत्रित पिकअप ने कुचल दिया। इससे मौके पर ही स्वर्गीय सिद्धेश्वर प्रसाद के 62 वर्षीय पुत्र देवनारायण प्रसाद की मौत हो गई। परिवार वालों ने बताया कि सुबह घर से निकलकर टहलने जा रहे थे। इसी दौरान या हादसा हुआ है। थानाध्यक्ष अबू तालिब अंसारी ने बताया कि पिकअप को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

जबकि दूसरी घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के समाप घटी है। जहां सोमवार की शाम खेत देखने जा रहे हैं एक अधेड़ को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जख्मी स्वर्गीय राम प्रसाद महतो का 52 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

 पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई 

 यहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। जहां इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि हादसे के बाद बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया था। बाइक को जप्त कर नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट 

Editor's Picks