Crime In Katihar: कटिहार में लुटेरी लेडी गैंग का भंड़ाफोड़, पलक झपकते हीं ऐसे गायब कर देती थी रुपए
पुलिस ने फिल्मी अंदाज में रुपए गायब करने वाली 'लुटेरी महिला गैंग' का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह में 3 महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Crime In Katihar: कटिहार पुलिस ने "लुटेरी लेडी गैंग" का पर्दाफाश किया है। कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि सहायक थाना पुलिस ने इस मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है।
आंगनबाड़ी सेविका रीना देवी ने मिर्चाईबारी सेंट्रल बैंक ब्रांच से 27 हजार रुपये निकालकर अपने बैग में रखे थे और जब वह ई-रिक्शा से अपने घर के पास उतरीं, तो उन्होंने देखा कि उनके बैग से यह राशि गायब है। उन्होंने तुरंत सहायक थाना जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई। अगले दिन जब वह बैंक गईं, तो उन्हें पता चला कि तीनों महिलाएं, जो ई-रिक्शा में उनके साथ थीं, फिर से बैंक में मौजूद थीं।
शक के आधार पर पीड़ित महिला ने उन महिलाओं को रोका और हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने तत्परता से उन तीनों महिलाओं को रोककर जांच शुरू की।
तीनों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है, और यह महत्वपूर्ण है कि उनके पास से चोरी किए गए 27 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह