SASARAM CRIME - गांव के बदमाश युवक ने पत्थर मारकर की बुजुर्ग की हत्या, वारदात के बाद आरोपी फरार
SASARAM CRIME - जिले के नासरीगंज में गांव के बदमाश युवक ने पत्थर मारकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी फरार बताया गया है।
DEHRI ON SONE - खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां नासरीगंज के बढ़िहा गांफव में पत्थर से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मृतक का नाम बजरंगी साह था। जो 73 वर्ष के बुजुर्ग थे।
बताया जाता है कि गांव का ही एक उद्दंड लड़के ने अचानक उनके सिर पर पत्थर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाना चाहा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई।
घटना की जांच करने पुलिस मौके पर पहुंची तथा बाद में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल आई है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि हमलावर बालक फरार है।
रिपोर्ट - रंजन कुमार
Editor's Picks