SASARAM CRIME - छठ पर्व के लिए ईंख काटने के विवाद में एक युवक को मारी गोली, छठी मइया के आशीर्वाद से बच गई जान

SASARAM CRIME - सासाराम के धौढांड में ईंख खरीदने आए बदमाश किसानों के साथ उलझ पड़े। इस दौरान एक व्यक्ति ने गोली चला दी। जो कि एक युवक को लगी, हालांकि उसकी जान बच गई।

SASARAM CRIME - छठ पर्व के लिए ईंख काटने के विवाद में एक युवक को मारी गोली, छठी मइया के आशीर्वाद से बच गई जान
ईंख काटने के विवाद में युवक को मारी गोली।- फोटो : रंजन कुमार

SASARAM। जिले के धौढांड थाना क्षेत्र अंतर्गत चितावनपुर गांव में ईंख काटने को लेकर उपजे विवाद में कुछ बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है। हालांकि घायल युवक खतरे से बाहर बताया जाता है और फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। 

बताया जाता है कि चितावनपुर गांव में छठ महापर्व को लेकर एक किसान अपने खेतों में ईख बेच रहा था तभी कुछ असामाजिक तत्व ईंख खरीदने के बहाने किसान से उलझ पड़े और इसी क्रम में वहां मौजूद एक युवक के ऊपर गोली चला दी। जिससे करगहर थाना क्षेत्र के कोंहकर गांव निवासी 25 वर्षीय बबलू कुमार घायल हो गया। 

वहां मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिसके पश्चात चिकित्सकों में युवक के पेट में लगी गोली का बाहर निकाल दिया है और वह खतरे से बाहर बताया जाता है। 

वहीं घायल युवक के संदर्भ में चिकित्सक ने बताया कि फायर आर्म्स इंजुरी का एक मामला आया था। जिसमें गोली युवक के दाहिने छाती की तरफ अटकी हुई थी, जिसे निकाल दिया गया है और फिलहाल वह बेहतर स्थिति में है।

REPORT - RANJAN KUMAR



Editor's Picks