SASARAM CRIME - किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहे आठवीं के छात्र पर आधी रात को चाकू से हुआ हमला, कमरे से गायब देख मकान मालिक की बढ़ी चिंता
SASARAM CRIME - डालमियानगर थाने के मकराइन में 8वीं के छात्रा पर आधी रात को चाकू से हमला किया गया। अगली सुबह वह अपने कमरे से गायब था. जिसके बाद मकान मालिक ने उसके नाना को फोन किया, जहां किशोर के होने की जानकारी मिली।
DEHRI ON SONE - बिहार के रोहतास में बेखौफ बदमाशों ने एक 17 वर्षीय युवक को बड़े ही बेरहम तरीके से चाकू से गोद डाला । इसके बाद घायल युवक को जमुहार स्थित नारायण मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज में एडमिट कराया गया है जहां फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना डालमिया नगर इलाके के मकराईन की है ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल सत्यम कुमार आठवीं कक्षा का छात्र है तथा वह तकरीबन एक महीने से किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था इसी बीच कल देर रात्रि वह अपने घर के कमरे में था तभी बदमाशों ने घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर डेहरी के एसपी कोटा किरण कुमार तथा थानाध्यक्ष खुशी राज मौके पर पहुंच पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं।
एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि सत्यम मूल रूप से नबीनगर का रहने वाला है और मकराईन में ही उसके नाना का घर है। करीब 10-11 माह से वह अपने बहन के साथ नाना के घर में ही रह रहा था लेकिन एक माह पहले किसी कारणवश वह अलग किराए के मकान में रहने लगा ।
बताया कि कल रात जब वह अपने नाना के घर से खाना खाकर अपने रूम पर आया तो दरवाजा बंद कर लिया इसी बीच आधी रात में जब मकान मालिक को कुछ आवाज मिली तो वह छत पर पहुंचे तो देखा कि खून के निशान पड़े हैं। इसी बीच जब युवक का कमरा देखा गया तो वह अपने कमरे में नहीं था तो उन्होंने उसके नाना को सूचना दी तो मालूम चला कि गंभीर रूप से घायल युवक अपने नाना के यहां है। हालाँकि युवक किस तरह घायल अवस्था मे ही नजदीक नाना के घर कैसे पहुंच गया यह बड़ा सवाल है जबकि वह जिस किराए मकान में रह रहा था मकान मालिक का कहना है कि घर मे उन्हें किसी के आने की बात पता नही चली। फिर युवक के गर्दन व शरीर पर चाकू के वार किसने किसने किए यह घटना किसी पहेली से कम नही है।
एएसपी ने बताया कि घटना की वजह क्या है युवक पर हमला क्यों किया गया। वह किराए के मकान से घायल अवस्था में ही अपने नाना के घर कैसे पहुंचा। पूरी वारदात के पीछे कहीं कोई और वजह तो नहीं पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। एफएसएल टीम की भी मदद ली जा रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।
REPORT - Ranjan Kumar Sasaram Rohtas Bihar