Crime In Bihar: जमुई में सर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
जमुई में सबरे सबरे अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी है।

सर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी- फोटो : Reporter
Crime In Bihar: जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड के खरडीह गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के खलिहान में एक बुजुर्ग व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान शिवनंदन महतो के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक रोज की तरह खलिहान में सोए थे। सुबह जब ग्रामीणों ने उनकी सर कटी लाश देखी तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत सिकंदरा थाने को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि शिवनंदन महतो का किसी से कोई विवाद नहीं था। ऐसे में इस हत्या की वजह क्या है, यह एक बड़ा सवाल है।
रिपोर्ट- सुमित सिंह
Editor's Picks