पति से हुए विवाद के बाद साड़ी के पल्लू को फंदा बनाकर फांसी पर झूली विवाहिता, आठ साल पहले अपनी पसंद के लड़के से किया था प्रेम विवाह

SHEIKHPURA NEWS - प्रेम विवाह के आठ साल बाद पति से हुए झगड़े ने विवाहिता को इतना नाराज कर दिया कि उसने दो छोटे बच्चों की परवाह नहीं की और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने महिला का शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पति से हुए विवाद के बाद साड़ी के पल्लू को फंदा बनाकर फांसी पर झूली विवाहिता, आठ साल पहले अपनी पसंद के लड़के से किया था प्रेम विवाह
विवाहिता ने की आत्महत्या- फोटो : NEWS4NATION

SHEIKHPURA - पति से हुए झगड़े के बाद विवाहिता ने आठ साल के रिश्ते को भूलाते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान पति घर पर मौजूद नहीं था। जब उसे पत्नी के सुसाइड की खबर मिली तो वह हैरान रह गया। मृतका का नाम मधु कुमारी बताया गया है। 

घटना शेखपुरा के बाऊ घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत वाउघाट गांव की है। जहां रहनेवाले शत्रुध्न रजक ने मधु कुमारी से प्रेम विवाह किया था। आठ साल के रिश्ते में दोनों के दो बच्चे हुए, जिनकी उम्र छह और तीन साल है।  मधु का मायके निकटवर्ती लखीसराय जिला अंतर्गत किऊल गांव बताया गया है। घटना की खबर मिलते ही मायके से लोग भी बाऊ घाट पहुंच गए।

मायके वालों का कहना है कि छठ के समय दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ था, लेकिन उस समय से सब कुछ सही चल रहा था। अचानक घटना से मायके वाले भी अचंभित है।

वहीं पति ने बताया कि वह बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है। सोमवार को वह नर्सिंग की पढ़ाई के सिलसिले में लखीसराय गया था। वहीं घर से आए कॉल से पत्नी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का खबर मिली। तब वह आनन-फानन में वहां से भागे दौड़ा गांव पहुंचा। 

बाऊ घाट थाना अध्यक्ष सोनम कुमारी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पति के साथ हुए विवाद को लेकर महिला ने साड़ी के पल्लू का फंदा बनकर घर के छत से झूलकर सुसाइड कर लिया। स्थानीय थाना में एक यूडी केस दर्ज किया गया है। घटना के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया है



Editor's Picks