Siwan Crime News - सिवान में बच्चों के विवाद में दो गुटों में हुई झड़प, दो युवकों को लगी गोली, एक गंभीर से हुआ जख्मी

Siwan Crime News - सिवान जिले के नगर थाना क्षेत्र मेें बच्चो को विवाद में दो गुटों के बीच हिसंक झड़प हो गई । इस घटना में दो युवकों को गोली लग गई । वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।

दो युवकों को लगी गोली
दो युवकों को लगी गोली- फोटो : परवेज

Siwan - सिवान शहर के नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार पोखरा के समीप तीन दिन पूर्व हुए बच्चों के विवाद को लेकर अड्डा नंबर तीन के समीप नया बाजार पोखरा पर दो गुटों के बीच जमकर झड़प हो गयी। इसी दौरान  झड़प के क्रम मे गोली बारी शुरू हो गई। जिसमें दो युवक को गोली लगी है तो वही एक युवक को पीट पीट कर घायल दिया गया है। घायल को प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

 घटना कि सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजय सिंह और नगर थाना अध्यक्ष राजू कुमार अपने दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुच कर मामले की जांच में जुट गए है। गोलीबारी की घटना में घायल युवक की पहचान नया बाजार पोखरा निवासी शमसुद्दीन का पुत्र मोहम्मद निजाम के रूप मे की गई है जिसके पैर में गोली लगी है।तो वही दूसरा घायल युवक का पहचान महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के चकिया निवासी अजमुद्दीन के पुत्र शारिक अली के रूप में की गई है जिसके  हाथ में गोली लगी है। जख्मी युवक ने बताया की वो किसी काम से सिवान आया था। तभी नया बाजार पोखरा के पास मौजूद दर्जनों लोगों के बीच गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इस दौरान उस रास्ते से गुजरने के क्रम के मुझे भी गोली लग गई। 

वहीं इस घटना में तीसरा घायल युवक नया बाजार पोखरा निवासी हसरत अली के पुत्र मोहम्मद आसिफ अशरफ से जब पुलिस ने घटना को लेकर पूछताछ किया तो आसिफ अशरफ ने बताया कि वह बबुनिया रोड में काम करने गया था और खाना खाने के लिए अपने घर जा रहा था। तभी चकिया के कुछ लोगो के द्वारा रास्ते में रोक कर बंदूक के बट से यह कहते हुए पिटाई की गई कि ये भी नया बाजार पोखरा का रहने वाला है। घायल युवक ने बताया कि लगभग 30 से 40 की संख्या में चकिया के लोग थे। जिनमें वो कुछ लोगो को पहचानता है।एसडीपीओ अजय कुमार सिंह सहित नगर थाना अध्यक्ष राजू कुमार घटना स्थल पर पहुच मामले की जांच में जुट गए है।

इस घटना को लेकर सिवान पुलिस सोशल मीडिया सेल के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि नगर थाना क्षेत्र के तीन मोहनी मोड़ बाईपास के पास करीब 2:00 बजे दिन में  गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं नगर थानाध्यक्ष राजू कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे जहां जांच करने पर ज्ञात हुआ कि दो पक्ष 1.मो0 मोइन 2.खालिद एवं 3. मो0 सरफराज तथा 4. परवेज अली के बीच दो दिन पूर्व हुए आपसी विवाद को लेकर बहस हुई थी।

 जिसके बाद आज फिर दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के साथ मारपीट की गई एवं इसी क्रम में दोनों पक्षों द्वारा फायरिंग भी की गई, जिसमें एक व्यक्ति सारिक अली को हाथ में गोली लगी ,जिससे वह जख्मी हो गया। आसपास के लोगों द्वारा जख्मी को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में पुलिस द्वारा चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कि जा रही है। विधि व्यवस्था सामान्य है।अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

सिवान से परवेज की रिपोर्ट 

Editor's Picks