Patna Junction पर बम मिलने की सूचना पर मचा हड़कंप, आला अधिकारी पहुचे, तलाशी अभियान शुरू
PATNA JUNCTION पर देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किसी ने कॉल कर पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना दी। जिसके बाद तमाम अधिकारी एक्टिव मोड में आ गए। आनन फानन में जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी गई।
PATNA - पटना जंक्शन पर गुरुवार की शाम अधिकारियों को बम होने की सूचना मिली। जिससे हड़कंप मच गया। मिली जानकारी पर पुलिस के तमाम वरीय अधिकारी पहुच गए है। राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और डॉग स्क्वायड के सहयोग से कोने-कोने में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस यह भी खयाल रख रही है कि यात्रियों में किसी भी तरह का अफवाह न फैल जाए, वरना भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
रिपोर्ट - अनिल कुमार
Editor's Picks