Bihar News : BPSC परीक्षा में असफल होने के बाद छात्र ने की खुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News : पटना में बीपीएससी परीक्षा में असफल होने के बाद एक छात्र ने ख़ुदकुशी कर ली. जिसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना के बाद खान सर ने भी परिजनों को सांत्वना दिया है...पढ़िए आगे
PATNA : एक बेहद साधारण मजदूर किसान परिवार का बेटा विगत तीन वर्षों से पटना के कंकड़बाग में रहकर BPSC परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह अपने परिवार का आखरी उम्मीद था। लेकिन घर के इकलौता चिराग 24 वर्षीय छात्र सोनू कुमार की आत्महत्या कर ली है। जबकि इस घटना से परिवार के लोगों के साथ साथ पूरे गांव एवं पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में मातम पसर गया है। सोनू की आत्महत्या की कोई ठोस वजह परिजन नहीं बता सके ओर न ही कोई पारिवारिक कलह क्लेश की बात सामने आ रही है। पिछले BPSC की परीक्षा अच्छी नहीं होने से निराश रह रहे सोनू कुमार ने अंतत: अपनी जीवन की आखिरी जंग और लड़ाई हारते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। इस दु:खद घटना के दो दिन बीतने के बावजूद भी न ही कोई जिला और पालीगंज अनुमंडल प्रशासन ने सुधि लिया और न ही स्थानीय सांसद और विधायक ने। कोई भी अबतक पीड़ित परिजनों को सांत्वना तक देने नहीं पहुंच सके। किसी तरह की आर्थिक मदद और सहायता तो दूर की बात है। दो भाइयों के बीच घर के इकलौता चिराग रहे सोनू कुमार को किसी तरह से माता पिता पटना में रख कर पढ़ाई लिखाई करवा रहे थे। बीपीएससी जैसे परीक्षा की तैयारी करना एक साधारण सा गरीब मजदूर किसान परिवार के लिए अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
दरअसल विगत दो दिन पहले मंगलवार की शाम पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र महाबलीपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाली पड़ेयाचक गांव की है। जिसमें सुदामा यादव परिवार को देर शाम एक बुरी खबर पटना से सामने आई की आपका बेटा सोनू कुमार पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। यह हृदय विदारक और बुरी खबर सुनते ही उसके परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सहज विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनके पुत्र जो की पटना के कंकड़बाग में रहकर बीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह ऐसा कर लेगा। पिता सुदामा यादव और चाचा अनील यादव को यह सहसा विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनका लाल ऐसा कुछ कर लेगा। सुदामा यादव कहते हैं कि हमारे दो भाइयों के बीच एक की इकलौता पुत्र था। बीपीएससी परीक्षा में पूरी तरह से सफलता हासिल करने की आस लिए इसकी पुरजोर तैयारियां कर रहे थे। इसकी आस लिए के लिए एक अच्छी नौकरी पाने के बाद अपनी दोनों बहनों की शादी एक अच्छे घरों करेंगे। यह उसकी तमन्ना अधूरी ही रह गई।
सोनू कुमार के पिता सुदामा यादव अपने डबडबाई आंखों में आंसू लिए रोते हुए बताते हैं की सोनू कुमार बचपन से ही पढ़ने में मेघावी छात्र रहा है। ग्रेजुएशन के बाद विगत 3 वर्षों से कंकड़बाग में रहकर बीएससी की तैयारी कर रहा था। पिछले तीन वर्षों से परीक्षा दे रहा है। इसमें वह सफल नहीं हो पा रहा था। पिछली बार भी परीक्षा दिया था। लेकिन वह तैयारी के अनुरूप अच्छी नहीं जाने के कारण वह काफी तनाव में रह रहा था। जिसको हम लोग समझाया करते थे कि इसकी चिंता तुम मत करो। सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दो एक दिन जरूर इसमें सफल होगे। अपनी औकात और क्षमता से बढ़कर किसी तरह मेहनत मजदूर कर अपने पेट काट कर सोनू को पटना में रख कर अच्छी पढ़ाई पढ़ा रहा था कि ताकि उसका भविष्य सवर जाए। उसको भी काफी उम्मीद था कि वह बीपीएससी परीक्षा में एक दिन जरुर सफल होगा। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। हम लोगों को सहज विश्वास ही नहीं हो पा रहा है कि सोनू कुमार ने आत्महत्या भी कर लिया है। उसके पिता सुदामा यादव ने किसी के द्वारा अबतक सुधि नहीं लेने से मर्माहत आपकी हार्दिक व्यथा को बताते हुए आगे कहते हैं कि हां कल देर रात जब उसकी शव पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव पड़ेयाचक आया था। तब खान सर जो कि उनका प्रिय शिष्य था जोकि उनसे BPSC परीक्षा की तैयारी की कोचिंग कर रहा था। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिलकर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए सोनू कुमार के माता-पिता एवं परिजनों को गहरी सांत्वना दिया था। इस दौरान खान सर ने परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि सोनू कुमार मेरा बहुत ही प्रिया और मेधावी छात्र था। मुझे पूरी उम्मीद थी कि वह बीएससी परीक्षा में सफल होगा उसकी आत्महत्या की घटना हमें भी काफी झकझोर के रख दिया क्योंकि बहुत ही खेद जनक और हृदय विदारक घटना रही है इससे मै काफी मर्माहत हुआ हूं।
पटना से अमलेश की रिपोर्ट