Bihar News : कटिहार में ग्रुप लोन लेना युवक को पड़ा महंगा, क़िस्त चुकाने के दवाब से हुआ परेशान, सोशल मीडिया में लाइव आकर की खुदकुशी

Bihar News : हरियाणा में कटिहार के युवक ने सोशल मीडिया में लाइव आकर ख़ुदकुशी कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक ग्रुप लोन देकर उसे क़िस्त चुकाने को लेकर परेशान किया जा रहा था...पढ़िए आगे

Bihar News : कटिहार में ग्रुप लोन लेना युवक को पड़ा महंगा, क़िस्त चुकाने के दवाब से हुआ परेशान, सोशल मीडिया में लाइव आकर की खुदकुशी
युवक ने की लाइव खुदकुशी - फोटो : SHYAM

KATIHAR : कटिहार में ग्रुप लोन के नाम पर गुंडा बैंक एक्टिव हो रहा है। बगैर किसी कागजात के जांच कर ऊंचे ब्याज दरों पर दिया गया यह लोन अब जानलेवा भी साबित हो रहा है। हरियाणा में भाड़े के मकान में फंदे से लटक कर जान देते यह वीडियो मूल रूप से कटिहार जिला के डण्डखोरा थाना कंदरपैली गांव के संजीव ठाकुर का है जो अपनी पत्नी के साथ पिछले कुछ समय से हरियाणा में मजदूरी कर रहा था।

इस दौरान तबीयत खराब होने के कारण गांव में उन लोगो के द्वारा लिया गया ग्रुप लोन का किस्त वो लोग नहीं चूका पा रहे थे। जिसके लिए ग्रुप लोनवालों के तरफ से उनके परिवार के लोगो पर दवाव बनाया जा रहा था। लोन का किस्त नहीं दे पाने के स्थिति में परिवार के लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी से तंग आकर संजीव ने हरियाणा में ही जिस मकान में भाड़े में रहता था। वहां फंदे से लटक कर लाइव सुसाइड कर लिया है। आज संजीव की डेड बॉडी कटिहार पहुंचने पर पुरे गांव मे मातम पसरा है। 

एएसपी ने बताया कि पूरा मामला प्रशासन के पास भी अब आया है। इससे पहले न कभी संजीव के तरफ से न हीं इस गांव के किसी की तरफ से ग्रुप लोन के कारण प्रताड़ित किए जाने से जुड़ा मामला नहीं आया है। फ़िलहाल इस मामले की जांच किया जा रहा है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट

Editor's Picks