Bihar Crime News : मोटरसाइकिल से पीछा कर शख्स ने चिमनी संचालक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, बीच बचाव करने आये मुंशी की गोली लगने से हुई मौत

Bihar Crime News : बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी चिमनी संचालक के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी...पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मोटरसाइकिल से पीछा कर शख्स ने चिमनी संचालक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, बीच बचाव करने आये मुंशी की गोली लगने से हुई मौत
मुंशी की हत्या - फोटो : AVINASH

SITAMARHI : सीतामढ़ी में पूर्व के विवाद को लेकर चिमनी संचालक के मुंशी को गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। घटना जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मलमला गांव की बताई जा रही है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के भनस्पटी निवासी अशोक दास के रूप में की गई है। वही उक्त घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी होने की बात भी सामने आ रही है। 

सूत्रों की माने तो चिमनी मालिक उमेश प्रसाद यादव और विजय सिंह बीच पुराना विवाद चल रहा था। विजय सिंह अचानक चिमनी पर पहुंचकर मजदूरों को धमकाने लगे। जिसको लेकर उमेश यादव थाने में शिकायत दर्ज करने जा रहे थे। जिस पर विजय सिंह अपनी मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए उन पर फायरिंग करने लगे। बीच बचाव करने आए चिमनी के मुंशी अशोक दास को गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

मामले को लेकर सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पूर्व के विवाद में उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और गोली के साथ पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वही जख्मी की तलाश की जा रही है।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट 

Editor's Picks